शर्मनाक! कश्मीर में पाकिस्तानी झंडे के बाद अब राष्ट्रगान भी
श्रीनगर। कश्मीरियों का पाकिस्तानी प्रेम अब और तेजी के साथ सिर चढ़कर बोलने लगा है। अभी तक कश्मीर में पाकिस्तानी झंडे और आजादी के नारे ही सुनाई देते थे, लेकिन अब कश्मीरी कई कार्यक्रमों में पाकिस्तानी राष्ट्रगान भी बजाने लगे हैं। खासकर कई क्रिकेट टूर्नामेंटों में यह देखने को मिला है कि कश्मीरी युवाओं ने पाकिस्तानी राष्ट्रगान को बजाया है। कई बार तो उन्होंने पाकिस्तानी झंडे वाली टी शर्ट पहन कर ऐसा किया है।
ताजा घटना में कश्मीर के दक्षिणी भाग में एक क्रिकेट मैच के बीच पाकिस्तान का राष्ट्रगान गाए जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक ये क्रिकेट टूर्नामेंट रविवार को कश्मीर के पुलवामा में खेला गया था।
दरअसल यहां पर रविवार को एक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। यहां क्रिकेट मैच से पहले पाकिस्तान का राष्ट्रगान बजाया गया और इसे फेसबुक पर लाइव किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना पुलवामा की है। इस मैच से पहले खिलाड़ी वतन हमारा आजाद कश्मीर गाते हुए दिख रहे हैं। यहां मैदान में मारे गए आतंकियों की तस्वीरें भी लगी थी। मैच खत्म होने के बाद जो अवार्ड दिए गए वे भी मारे गए आतंकियों के नाम पर दिए गए। वीडियो में दोनों टीमों के खिलाडी नीले रंग की जर्सी पहने हुए नजर आ रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह क्रिकेट मैच पुलवामा के डिग्री कॉलेज के पास खेला गया था।
ज्ञातव्य है कि पुलवामा का डिग्री कॉलेज पिछले दिनों तब सुर्खियों में आया था जब यहां के छात्र-छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सेना के जवानों पर पत्थरबाजी की थी। वहीं जिस मैदान पर यह क्रिकेट मैच खेला गया, उसके पास में करीमाबाद गांव है, जो कि आतंकियों का गढ़ माना जाता है। मामला सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
जिस दौरान ये राष्ट्रगान गाया गया और कथित रूप से इसे फेसबुक पर लाइव भी किया गया। टूर्नामेंट के इस वीडियो में खिलाडियों ने नीले रंग की जर्सी पहन रखी थी, जिसमें उन्हें कश्मीर का राष्ट्रगान ‘वतन हमारा, आजाद कश्मीर’ गाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
जानकारी दे दें कि इस स्टेडियम में ना केवल पाकिस्तान का राष्ट्रगान गाया गया, बल्कि वहां पर मारे आतंकवादियों के पोस्टर भी चस्पा थे और खिलाड़ियों को आतंकवादियों के नाम पर अवॉर्ड भी दिए गए।
गौरतलब है कि करीब डेढ़ महीने पहले भी सेंट्रल कश्मीर के कंगन जिले में दो स्थानीय क्रिकेट टीम ने मैच से पहले स्टेडियम में पाकिस्तान का राष्ट्रगान गाया था। इसमें एक टीम के खिलाड़ियों ने हरे रंग की पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जर्सी पहन रखी थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।