• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Pakistan objection on Srinagar Shahjah flight
Written By
Last Modified: बुधवार, 3 नवंबर 2021 (15:29 IST)

श्रीनगर-शारजाह उड़ान पर पाकिस्तान को आपत्ति, एयर स्पेस के इस्तेमाल पर लगाई रोक

श्रीनगर-शारजाह उड़ान पर पाकिस्तान को आपत्ति, एयर स्पेस के इस्तेमाल पर लगाई रोक - Pakistan objection on Srinagar Shahjah flight
नई दिल्ली। पाकिस्तान ने श्रीनगर से शारजाह जाने वाली उड़ान के लिए अपने एयर स्पेस के इस्तेमाल पर रोक लगा दी। नागरिक उड्डयन, विदेश और गृह मंत्रालय मामले को देख रहे हैं।
 
पाकिस्तान ने श्रीनगर-शारजाह विमान सेवा के लिए अपने एयरस्पेस का इस्तेमाल करने से मना कर दिया है। पाकिस्तान के इस फैसले की वजह से अब श्रीनगर से शारजाह के लिए जाने वाले विमान को एक घंटे का अतिरिक्त समय लगेगा, साथ ही इसका किराया भी बढ़ जाएगा।
 
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ‘पाकिस्तान ने साल 2009-10 में भी ठीक ऐसा ही किया था, जब एयर इंडिया एक्सप्रेस की श्रीनगर से दुबई जाने वाली उड़ान के लिए अपने एयरस्पेस का इस्तेमाल नहीं करने दिया था। मुझे उम्मीद थी कि Go First के विमान को पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से उड़ने की अनुमति दी जा रही है. यह दोनों देशों के ठंडे पड़े रिश्तों के लिए अच्छा संकेत था, लेकिन अफसोस ऐसा नहीं हुआ।’
चित्र सौजन्य : सोशल मीडिया
ये भी पढ़ें
अयोध्या में श्रीराम के जीवन पर केन्द्रित शोभा यात्रा निकली