• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Omar Abdullah's statement on the victims of Pakistani shelling
Last Modified: श्रीनगर , शुक्रवार, 23 मई 2025 (17:44 IST)

पाकिस्तानी गोलाबारी से पीड़ित लोगों के राहत का मामला केंद्र के समक्ष उठाएंगे : उमर अब्दुल्ला

Omar Abdullah
Omar Abdullah News : जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तानी गोलाबारी से हुए नुकसान का आकलन लगभग पूरा हो चुका है और उनकी सरकार पीड़ितों को राहत प्रदान करने के लिए केंद्र के समक्ष यह मुद्दा उठाएगी। अब्दुल्ला ने कहा, आकलन लगभग पूरा हो चुका है। 2 जिलों से रिपोर्ट आने का इंतजार है। रिपोर्ट मिलने के बाद हम भारत सरकार के समक्ष इस मामले को उठाएंगे और (राहत) पैकेज तैयार करने का प्रयास करेंगे।अब्दुल्ला ने कहा, राहुल गांधी शनिवार को पुंछ का दौरा करके पीड़ितों से बातचीत करेंगे। मैं विशेष रूप से तृणमूल नेताओं का आभारी हूं, जो सबसे पहले आए हैं।
 
मुख्यमंत्री ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तानी गोलाबारी से प्रभावित क्षेत्रों में तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल समेत विपक्षी नेताओं के दौरे के लिए आभार भी व्यक्त किया। अब्दुल्ला ने कहा, राहुल गांधी शनिवार को पुंछ का दौरा करके पीड़ितों से बातचीत करेंगे। मैं विशेष रूप से तृणमूल नेताओं का आभारी हूं, जो सबसे पहले आए हैं। वे पहले पुंछ गए और अब राजौरी में हैं। इन यात्राओं से हमें लगता है कि इस कठिन समय में लोग हमारे साथ खड़े हैं।
हाल ही में नेशनल कॉन्‍फ्रेंस की कार्यसमिति द्वारा पारित प्रस्तावों को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर पारित किए जाने के भाजपा के दावे से जुड़े सवाल को दरकिनार करते हुए अब्दुल्ला ने कहा, ठीक है। उन्हें कहने दीजिए। मुख्यमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के खिलाफ सीबीआई द्वारा दायर आरोप पत्र पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
केंद्रीय एजेंसी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में कीरू जलविद्युत परियोजना के लिए 2,200 करोड़ रुपए की कार्यों से जुड़े ठेके में कथित भ्रष्टाचार के संबंध में मलिक और सात अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
CM योगी आदित्यनाथ गरजे, बहुत जी लिया पाकिस्तान, अब उसका टाइम पूरा हुआ