गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Number of domestic air passengers reached record level
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 20 नवंबर 2023 (19:58 IST)

घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची, जानिए क्‍या है आंकड़ा...

घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची, जानिए क्‍या है आंकड़ा... - Number of domestic air passengers reached record level
Number of domestic air passengers reached record level : घरेलू उड़ानों पर हवाई यात्रियों की संख्या रविवार यानी 19 नवंबर को 4,56,910 पर पहुंच गई, जो एक नया रिकॉर्ड है। यात्रियों ने 5,958 घरेलू उड़ानों से सफर किया। शनिवार को भी हवाई यात्रियों की संख्या 4,56,748 के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंची थी।
 
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को भी हवाई यात्रियों की संख्या 4,56,748 के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंची थी। नागर विमानन मंत्रालय ने सोमवार को सोशल नेटवर्किंग मंच ‘एक्स’ पर लिखा, कोविड महामारी के बाद भारत की घरेलू विमानन क्षेत्र के कायापलट की कहानी न केवल जबर्दस्त रही है, बल्कि प्रेरणादायक भी है।
 
सकारात्मक दृष्टिकोण, प्रगतिशील नीतियां और यात्रियों के बीच गहरा विश्वास इसे हर उड़ान, हर दिन नई ऊंचाइयों पर ले जा रहा है। रविवार को 4,56,910 यात्रियों ने 5,958 घरेलू उड़ानों से सफर किया। यह संख्या पिछले साल 19 नवंबर को दर्ज 3,93,391 यात्रियों और 5,506 उड़ान गतिविधियों से काफी अधिक है।
 
नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आंकड़े साझा करते हुए सोमवार को कहा कि देश को दुनिया का सबसे बड़ा विमानन बाजार बनने से कोई नहीं रोक सकता। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
Ayodhya : राम मंदिर में पुजारी पद के लिए आए 3000 आवेदन, ट्रस्ट ने मंदिर की नई तस्वीरें जारी कीं