शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Now there is a threat of mobile attack
Last Updated : मंगलवार, 1 अक्टूबर 2024 (16:41 IST)

अब मोबाइल अटैक का खतरा, PDF और Email में वायरस के जरिए हो सकता है Blast, जानिए कैसे रहें अलर्ट?

अब मोबाइल अटैक का खतरा, PDF और Email में वायरस के जरिए हो सकता है Blast, जानिए कैसे रहें अलर्ट? - Now there is a threat of mobile attack
file photo
mobile phone attackk: अब तक बम और बंदूकों से ही लोग मारे जाते थे। लेकिन अब आपके हाथ में जो मोबाइल फोन है, वो भी आपकी जान के लिए खतरा हो सकता है। दरअसल, इन दिनों मोबाइल फोन में PDF और Email के जरिए एक तरह के वायरस का खतरा बताया जा रहा है, जो मोबाइल में ब्‍लास्‍ट कर सकता है।

हाल ही में लेबनान में मोबाइल, पेजर और दूसरे बैटरी से चलने वाले उपकरणों में ब्‍लास्‍ट की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। हालांकि भारत में अब तक ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन इस खतरे को लेकर हाल ही में दिल्‍ली पुलिस की साइबर सेल की तरफ से भी एंड्रॉयड और आईओएस फोन इस्‍तेमाल कर रहे लोगों को चेतावनी जारी की गई है।

क्‍या कहा दिल्‍ली सायबर सेल ने : दरअसल, दिल्‍ली पुलिस की साइबर सेल के साइबर एक्‍सपर्टके मुताबिक अभी तक आपने फोन पर आए लिंक, मैसेज या ईमेल पर क्लिक करने से आपके सिस्‍टम के हैंग होने, अकाउंट से पैसा गायब होने, आपका फोन हैक होने या निजी सूचनाओं के लीक होने की दिक्‍कतों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब जो मुसीबत आ रही है, वह इससे कहीं ज्‍यादा खतरनाक और लेटेस्‍ट है।

फोन में वायरस और ब्‍लास्‍ट : चीन और जापान में कुछ ऐसी घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें सामने आया है कि एंड्रॉयड हो या आईओएस स्‍मार्टफोन, दोनों में ही पीडीएफ और ईमेल के जरिए ऐसा वायरस भेजा जा रहा है, जिसे खोलते ही वह एक्टिव हो जाता है और आपके फोन को बर्बाद करने के साथ ही उसमें ब्‍लास्‍ट भी कर सकता है।

अनजान पीडीएफ को न खाले : वायरस को लेकर एंड्रॉयड और आईओएस की ओर से भी चेतावनी भी जारी की गई है, जिसमें कहा गया है कि किसी भी अनजान पीडीएफ को न खोलें। यह खतरनाक हो सकता है। वहीं दिल्‍ली पुलिस की साइबर सेल ने भी दिल्‍ली और देशभर में आईओएस या एंड्रॉयड फोन इस्‍तेमाल कर रहे लोगों को सचेत किया है।

कैसे बचें मोबाइल अटैक से?
  • अगर आप स्‍मार्ट और एंड्रायड फोन चला रहे हैं तो इन सावधानी को बरतें।
  • किसी अनजान नंबर से कोई भी पीडीएफ या मेल मिलता है तो भूलकर भी उसे न खोलें
  • किसी भी तरह की अनजान लिंक को क्‍लिक न करें
  • ईमेल या पीडीएफ से भेजा जाने वाला वायरस काफी खतरनाक हो सकता है
  • साइबर ब्‍लास्‍ट या साइबर अटैक का यह तरीका काफी लेटेस्‍ट है
  • भारत में अब तक कोई मामला सामने नहीं आया
  • कुछ देशों में इस तरह की घटनाएं हुईं हैं
Edited By : Navin Rangiyal  
ये भी पढ़ें
2 करोड़ में नीलाम हो गया सरपंच का पद, पंजाब के इस गांव की कहानी, 15 अक्टूबर को चुनाव