अधिकारी ने बताया कि नोबेल पुरस्कार विजेता 7 और 8 दिसंबर को रस्मी आयोजन में अपने देश में ही पदक और डिप्लोमा हासिल करेंगे जिसे ओस्लो एवं स्टॉकहोम से 10 दिसंबर को ऑनलाइन पुरस्कार समारोह में दिखाया जाएगा।
नोबेल फाउंडेशन की प्रेस प्रमुख रेबेका ऑक्सेलट्रोम ने बताया कि स्वीडन के शाह कार्ल 16वें 10 दिसंबर को स्टॉकहोम सिटी हॉल के गोल्डन हॉल में आयोजित समारोह में ऑनलाइन शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि समारोह में संगीत पेश किया जाएगा। नोबेल पुरस्कार कंसर्ट में इस वर्ष दर्शक नहीं होंगे। इस वर्ष शांति का नोबेल पुरस्कार विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी) को दिया गया है। (भाषा)