अयोध्या मामला : निर्मोही अखाड़ा फिर सुप्रीम कोर्ट की शरण में
नई दिल्ली। अयोध्या में विवादित स्थल पर अधिग्रहित जमीन उसके मालिकों को लौटाने वाली केन्द्र की याचिका के खिलाफ निर्मोही अखाड़े ने सुप्रीम कोर्ट की शरण ली।
निर्मोही अखाड़े ने यह याचिका केंद्र सरकार के उस अनुरोध के खिलाफ याचिका दाखिल की है जिसमें सरकार ने कोर्ट से राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद की गैर विवादित भूमि को लौटाने का अनुरोध किया था।
अखाड़े का कहना है कि सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण से वह मंदिर नष्ट हो जाएंगे, जिनका संचालन अखाड़ा करता है। इसलिए अखाड़े ने अदालत से विवादित भूमि पर फैसला करने के लिए कहा है।