• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. New trouble on Jyoti Maurya, reaches Prayagraj in corruption case
Written By
Last Updated : बुधवार, 9 अगस्त 2023 (10:45 IST)

ज्योति मौर्य पर नई मुसीबत, भ्रष्टाचार के मामले में पहुंची प्रयागराज, दर्ज होगा बयान

ज्योति मौर्य पर नई मुसीबत, भ्रष्टाचार के मामले में पहुंची प्रयागराज, दर्ज होगा बयान - New trouble on Jyoti Maurya, reaches Prayagraj in corruption case
Jyoti maurya: अपने पति से अलग होने और अफेयर की खबरों के बाद सुर्खियों में आई ज्योति मौर्य अब एक नई मुश्किल में फंस सकती है। दरअसल, ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य (Alok Maurya) द्वारा उन पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच शुरू हो गई है। बुधवार को इस मामले में उनका आधिकारिक तौर पर बयान दर्ज हो सकता है। बता दें कि ज्योति मौर्य पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए गठित कमेटी के सामने आज उनका बयान दर्ज किया जा सकता है।

प्रयागराज पहुंची ज्योति मौर्य : ज्योति मौर्य मंगलवार को ही अपना बयान दर्ज कराने के लिए बरेली से प्रयागराज पहुंची है। प्रयागराज आने के बाद उन्होंने कमिश्नर ऑफिस में जांच कमेटी के अध्यक्ष से अनौपचारिक तौर पर मुलाकात की है। हालांकि ज्योति मौर्य ने इस मुलाकात में अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को गलत बताया है। ज्योति मौर्य ने दावा किया है कि जिस रजिस्टर और डायरी को सबूत के तौर पर पेश किया जा रहा है उसमें उनकी हैंडराइटिंग नहीं है।

क्या कहा ज्योति मौर्य ने :  ज्योति मौर्य ने कहा कि उन्होंने पति और ससुराल वालों के खिलाफ जो अपराधिक केस दर्ज कराया है, उसी मामले से बचने के लिए पेशबंदी की जा रही है। ज्योति मौर्य के बाद उनके पति आलोक कुमार ने भी कमेटी के अध्यक्ष से मुलाकात की है। औपचारिक तौर पर आज ज्योति मौर्य का बयान दर्ज किया जाएगा। अगर आज बयान दर्ज होता है तो उसकी वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। ज्योति मौर्य के बाद उनके पति आलोक मौर्य का भी बयान दर्ज किया जाएगा। इसके बाद दोनों का आमना-सामना भी कराया जा सकता है। 
 
क्यों सुर्खियों में आई थी ज्योति मौर्य : बता दें कि पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य उस वक्त सुर्खियों में आई थी, जब उनके पति ने आरोप लगाया था कि उन्होंने अपनी पत्नी को शादी के बाद उच्च शिक्षा दिलाई और अब वो उससे दूरी बनाने लगी है। यही नहीं आलोक मौर्य ने पत्नी के दूसरे अफसर से अफेयर होने और उसे जान से मारने की साजिश रचने का भी आरोप लगाया था, इस मामले के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में रहा था। लंबे वक्त तक यह मामला सोशल मीडिया में छाया रहा। इतना ही नहीं, ज्योति मौर्य के बाद इसी तरह के और भी केस सामने आए थे।
Edited by navin rangaiyal
ये भी पढ़ें
Mumbai Stock Exchange: अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों के इंतजार में सेंसेक्स 158 अंक टूटा