• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Navjot Singh Sidhu, Rahul Gandhi
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 20 दिसंबर 2016 (22:59 IST)

नवजोत सिंह सिद्धू ने की राहुल गांधी से मुलाकात

नवजोत सिंह सिद्धू ने की राहुल गांधी से मुलाकात - Navjot Singh Sidhu, Rahul Gandhi
नई दिल्ली। भाजपा के पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू ने मंगलवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से इस बात की अटकलों के बीच मुलाकात की कि क्रिकेटर से नेता बने सिद्धू देर-सबेर कांग्रेस पार्टी में शामिल होंगे।
राहुल के साथ सिद्धू की बैठक 30 मिनट से अधिक समय तक चली और वह ऐसे समय में उनसे मिलने पहुंचे, जब कांग्रेस ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए अपने आधे उम्मीदवार तय कर लिए हैं।
 
बैठक में क्या बातचीत हुई इसपर आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया लेकिन इसका इसलिए महत्व है क्योंकि सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर के पिछले महीने पार्टी में शामिल होने के बाद से उनकी राहुल के साथ यह पहली मुलाकात है।
खबरों में यह भी कहा गया कि पूर्व क्रिकेटर ने चंडीगढ़ में पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह से मुलाकात की थी। सिद्धू ने दो महीने पहले भाजपा छोड़ी थी। अमरिंदर ने कहा था कि वह नहीं सोचते कि सिद्धू की अमृतसर लोकसभा उपचुनाव लड़ने में दिलचस्पी है और उनके पार्टी के लिए प्रचार करने की संभावना है।
 
सिद्धू के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही हैं। सिद्धू की इससे पहले आप से बातचीत हुई थी लेकिन यह साकार नहीं हो पाई। इसकी वजह से हाल में गठित आवाज-ए-पंजाब मोर्चे में विभाजन हो गया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भानजी से की अश्लील हरकत