• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. National news, Narendra Modi, Subramanian Swamy, controversial remarks, Raghuram Rajan
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 27 जून 2016 (18:15 IST)

प्रधानमंत्री मोदी ने स्वामी की टिप्पणियों को किया खारिज

National news
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन और वित्त  मंत्रालय के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों पर अपनी पार्टी के सांसद सुब्रमण्‍यम स्वामी की ओर से किए गए हमलों को सोमवार को खारिज करते हुए कहा कि ये बयान अनुचित हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि राजन कोई कम देशभक्त नहीं हैं। इसके साथ ही उन्होंने स्वामी पर वस्तुत: निशाना साधते हुए कहा कि अगर कोई खुद को व्यवस्था से ऊपर समझता है तो यह गलत है। 
 
प्रधानमंत्री के इस बयान का वित्तमंत्री अरुण जेटली और भाजपा की ओर से स्वामी के हालिया  बयानों से दूरी बनाए जाने के संदर्भ में खास महत्व है। स्वामी ने हाल ही में राजन, मुख्य  आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम और आर्थिक मामलों के सचिव शशिकांत दास पर निशाना  साधा था। स्वामी ने जेटली का नाम लिए बिना उन पर कुछ तल्ख टिप्पणियां की थीं।
 
प्रधानमंत्री ने 'टाइम्स नाऊ' से कहा कि चाहे ये मेरी पार्टी में हों या नहीं, मेरा मानना है कि ये  चीजें अनुचित हैं। प्रचार पाने की इस लालसा से कभी भी देश का भला नहीं होगा। लोगों को  बहुत जिम्मेदारी के साथ व्यवहार करना चाहिए। अगर कोई खुद को व्यवस्था से ऊपर समझता  है तो ये गलत है।
 
स्वामी का नाम लिए बगैर मोदी से सवाल किया गया था कि आपके राज्यसभा सांसद ने  रघुराम राजन के खिलाफ जो टिप्पणियां की हैं, क्या वे उचित हैं? (भाषा) 
ये भी पढ़ें
ब्रेक्जिट के झटके बाद संभला शेयर बाजार