National News, journalist KK Katyal's Death, journalist KK Katyal, KK Katyal
Written By
Last Modified: नई दिल्ली ,
बुधवार, 8 जून 2016 (19:40 IST)
वरिष्ठ पत्रकार केके कत्याल का निधन
नई दिल्ली। संक्षिप्त बीमारी के बाद बुधवार सुबह जानेमाने पत्रकार केके कत्याल का निधन हो गया। वे (89) वर्ष के थे और उनके परिवार में पत्नी के अलावा 2 बेटियां हैं।
कत्याल ने 'द स्टेट्समैन', 'हिन्दुस्तान टाइम्स' और 'द हिन्दू' समेत विभिन्न समाचार पत्रों में काम किया, जहां उन्होंने आपातकाल के ठीक बाद काम करना शुरू किया था और वर्ष 2004 में एसोसिएट एडिटर के पद से सेवानिवृत्त हुए।
उन्होंने अमेरिकी सूचना सेवा के लिए भी काम किया। (भाषा)