• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. National news agency, Anil Sinha, Rakesh Asthana
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 2 दिसंबर 2016 (19:39 IST)

अस्थाना ने संभाली सीबीआई की कमान, सिन्हा सेवानिवृत्त

अस्थाना ने संभाली सीबीआई की कमान, सिन्हा सेवानिवृत्त - National news agency, Anil Sinha, Rakesh Asthana
नई दिल्ली। सीबीआई निदेशक अनिल सिन्हा शुक्रवार को अपने पद से सेवानिवृत्त्त हो गए। अनिल सिन्हा ने गुजरात  कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना को अपना प्रभार सौंप दिया। सरकार ने अभी जांच ब्यूरो के लिए  पूर्ण कालिक प्रमुख की घोषणा नहीं की है।
गुजरात कैडर के 1984 बैच के अधिकारी अस्थाना को 2 दिन पहले सीबीआई में अतिरिक्त निदेशक के रूप में प्रोन्नत  किया गया था। इससे पहले, विशेष निदेशक आरके दत्ता, जो जांच ब्यूरो के प्रमुख के पद की दौड़ में थे, को विशेष  सचिव के तौर पर गृह मंत्रालय भेज दिया गया था। 
 
मंत्रालय में पहली बार दूसरे विशेष सचिव का पद सृजित किया गया है। 10 साल में पहली बार ऐसा हुआ है कि  निवर्तमान सीबीआई प्रमुख के उत्तराधिकारी का चयन नहीं किया गया है। सिन्हा ने शुक्रवार को 2 साल का अपना  कार्यकाल पूरा किया।
 
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग का आदेश कहता है कि सक्षम प्राधिकार ने आईपीएस (बिहार 1979) अनिल कुमार सिन्हा  के अपना कार्यकाल पूरा करने के तत्काल बाद प्रभाव से और अगले आदेश तक के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई)  के निदेशक पद का अतिरिक्त कार्यभार आईपीएस (गुजरात 1984) राकेश अस्थाना को बतौर सीबीआई के अतिरिक्त  निदेशक सौंपने को मंजूरी प्रदान की है। 
 
सीबीआई प्रमुख का चयन एक कॉलेजियम करता है जिसमें प्रधानमंत्री, लोकसभा में विपक्ष के नेता या विपक्ष के सबसे  बड़े दल के नेता और प्रधान न्यायाधीश होते हैं। अभी कॉलेजियम की बैठक नहीं हो पाई है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
नोटबंदी से असुविधा, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से ब्योरा मांगा