गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi gets emotional in BJP meet
Written By
Last Updated : बुधवार, 20 दिसंबर 2017 (11:25 IST)

भाजपा संसदीय दल की बैठक में भावुक हुए मोदी...

Narendra Modi
नई दिल्ली। भाजपा संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को एक बार फिर भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि हमें आगे भी ऐसे ही काम करना है। 
 
प्रधानमंत्री मोदी ने जीत का जिक्र करते हुए कहा कि हमें आगे भी ऐसे ही काम करना है और पार्टी को आगे बढ़ाना है। 

मोदी ने कहा कि गुजरात में बड़े-बड़े नेता पार्टी छोड़कर चल गए, लेकिन पार्टी मजबूती के साथ खड़ी रही। उन्होंने कहा कि चुनावों में पार्टी कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की है। उन्होंने अपने भाषण में सभी से साथ रहने का संदेश दिया और सरकार की नीतियों को जनता तक पहुंचाने को कहा। 
 
इस बैठक में भाजपा सांसदों ने तालियां बजाकर मोदी का स्वागत किया। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने लड्डू खिलाकर उनका मुंह भी मीठा कराया। इस बीच कृष्णा राज की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।