गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi, Barack Obama radio speech
Written By
Last Modified: सोमवार, 26 जनवरी 2015 (21:38 IST)

मोदी और ओबामा करेंगे रेडियो पर 'मन की बात'

मोदी और ओबामा करेंगे रेडियो पर 'मन की  बात' - Narendra Modi, Barack Obama radio speech
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के संयुक्त रेडियो संबोधन को रिकॉर्ड किया गया है और 27 जनवरी शाम आठ बजे इसका प्रसारण किया जाएगा।
 
मोदी ने एक फोटोग्राफ के साथ ट्विट किया जिसके कैप्शन में लिखा हुआ है, ‘रेडियो कार्यक्रम के दौरान अपने ‘मन की बात’ साझा करते हुए। विशेष कड़ी के लिए 27 जनवरी की शाम आठ बजे रेडियो सुनें।
 
मन की बात, रेडियो, अमेरिका, भारत ।’ मोदी अक्टूबर से हर महीने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से देशवासियों को रेडियो पर संबोधित कर रहे हैं। भारत-अमेरिका संबंधों में प्रगति को दर्शाते हुए ओबामा ने भी मोदी के संबोधन में शामिल होने का निर्णय किया।
 
प्रधानमंत्री ने 22 जनवरी को घोषणा करते हुए कहा, ‘इस महीने ‘मन की बात’ विशेष होगी जहां गणतंत्र दिवस पर हमारे मुख्य अतिथि बराक ओबामा और मैं अपने विचार साझा करेंगे।’
 
उन्होंने लोगों से अपने प्रश्न भेजने की अपील करते हुए कहा, ‘राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ मन की बात आपकी भागीदारी के बगैर पूरी नहीं होगी, 25 जनवरी तक अपने सवाल ट्विटर पर आस्कओबामामोदी पर भेजें और ‘मन की बात’ कार्यक्रम को यादगार बनाएं।’
 
मोदी ने पिछले वर्ष सितम्बर में जब अमेरिका की यात्रा की थी तो उन्होंने और ओबामा ने एक बड़े अमेरिकी समाचार पत्र में संयुक्त रूप से ओपिनियन एडिटोरियल (ओप..एड) लिखा था। (भाषा)