• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi
Written By
Last Modified: सोमवार, 22 सितम्बर 2014 (10:05 IST)

ओबामा के साथ डिनर नहीं करेंगे नरेंद्र मोदी, क्यों..

नरेंद्र मोदी
नई दिल्ली। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा साथ में डिनर नहीं करेंगे। मोदी 29-30 सितंबर को अमेरिका जाएंगे, लेकिन वे अमेरिका का अन्न-जल ग्रहण नहीं करेंगे। आखिर क्यों?
टीवी न्यूज चैनलों कि खबर अनुसार दरअसल मोदी नवरात्रि के व्रत रखते हैं। अमेरिका की यात्रा के दौरान नवरात्रि हैं इस कारण दोनों देशों के नेता एक साथ डिनर नहीं कर पाएंगे। 25 तारीख से नवरात्रि शुरू हो रहे हैं और मोदी का अमेरिका दौरा 29-30 सितंबर को है।
 
नरेन्द्र मोदी अपने बचपन से ही नवरात्रि का उपवास करते आए हैं। वे भाजपा के साधारण कार्यकर्ता रहे हों या गुजरात के सीएम या अब देश के पीएम हों, वे नवरात्र में उपवास के दौरान भोजन नहीं करते अर्थात कोई ठोस पदार्थ नहीं लेते सिर्फ पानी पीते हैं। 13 वर्षों के सीएम काल के दौरान चुनाव प्रचार के समय भी उन्होंने कभी नवरात्रि के दौरान कुछ खाया और न पिया।
 
अमेरिका में मोदी यूएन जनरल असेंबली को संबोधित भी करने वाले हैं। इसमें कई औपचारिक भोज भी होना हैं, लेकिन मोदी इसमें शामिल नहीं होंगे।
 
माना जा रहा है कि अमेरिका में भी नवरात्रि के दौरान मोदी की यही दिनचर्या देखने को मिल सकती है। (एजेंसी)