नंद कुमार साय बने राष्ट्रीय जनजाति आयोग के अध्यक्ष
नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ आदिवासी नेता और पूर्व सांसद नंद कुमार साय ने मंगलवार को राष्ट्रीय जनजाति आयोग के अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया।
साय ने यहां अध्यक्ष का पदभार संभालने के बाद कहा कि आदिवासी समाज का समग्र विकास नरेंद्र मोदी सरकार की प्राथमिकताओं में है। उन्होंने कहा कि देश के दूरदराज के इलाकों में आदिवासी समुदायों की रक्षा उनका मुख्य एजेंडा होगा। उन्होंने कहा कि आयोग को आदिवासी समाज के सशक्तीकरण का उपकरण बनाया जाएगा।
साय को केंद्रीय कैबिनेट मंत्री का दर्जा देते हुए आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है। वे अविभाजित मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ से तीन बार लोकसभा सांसद, दो बार राज्यसभा सांसद और तीन बार विधायक रहे हैं।
इसके अलावा वे अविभाजित मध्यप्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ विधानसभा में विपक्ष के नेता तथा छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष रहे। वे लोकसभा और राज्यसभा की संसदीय समितियों में सदस्य रहे हैं। आयोग के अध्यक्ष के रूप में साय का कार्यकाल तीन वर्ष का होगा। (वार्ता)