मुंबई। देश के बड़े उद्योगपति रतन टाटा (Ratan tata) अपनी सादगी और विनम्रता के कारण सुर्खियों में रहते हैं। उनके सामाजिक कार्यों की सोशल मीडिया (social media) पर खूब चर्चाएं होती हैं। हाल ही में मुंबई पुलिस ने रतन टाटा को ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के लिए जुर्माने का एक नोटिस भेजा।
खबर मीडिया में आई तो सभी हैरान रह गए कि आखिर रतन टाटा ऐसा कैसे कर सकते हैं? बाद में टाटा समूह ने भी इस मामले की जांच मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के साथ मिलकर की, तो पूरा माजरा ही दूसरा निकला। कार की मालिक महिला ने पूछताछ में बताया कि वह ज्योतिष विज्ञान में बहुत विश्वास करती है।
एक ज्योतिष ने उसे बताया था कि गाड़ी का ये नंबर उसे काफी सूट करेगा, जिस वजह से उसने अपनी कार के असली नंबर को हटाकर फर्जी नंबर प्लेट लगा ली, लेकिन उसकी किस्मत ने धोखा दे दिया।
एक ज्योतिष ने उसे बताया था कि गाड़ी का ये नंबर उसे काफी सूट करेगा, जिस वजह से उसने अपनी कार के असली नंबर को हटाकर फर्जी नंबर प्लेट लगा ली, लेकिन उसकी किस्मत ने धोखा दे दिया।
ALSO READ:Ratan Tata पूर्व कर्मचारी से मिलने पहुंचे पुणे, सोशल मीडिया पर बोले लोग- आपकी सादगी को सलाम
फर्जी नंबर रतन टाटा का था। जब महिला ने ट्रैफिक नियम तोड़ा तो पुलिस के डेटाबेस में वह रतन टाटा का नंबर निकला और इसी कारर से उन्हें जुर्माने का मैसेज भेजा गया। रतन टाटा की शिकायत के बाद पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया।