शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Mumbai stampede: Hospital mark numbers on foreheads of victims
Written By
Last Modified: मुंबई , शनिवार, 30 सितम्बर 2017 (10:56 IST)

शर्मनाक! शवों के माथे पर चिपकाए नंबर, बवाल

शर्मनाक! शवों के माथे पर चिपकाए नंबर, बवाल - Mumbai stampede: Hospital mark numbers on foreheads of victims
मुंबई। केईएम अस्पताल के बाहर भारी अफरा तफरी का माहौल है। परिजन एलफिन्सटन रोड स्टेशन हादसे में मारे गए अपने परिजनों के शवों की तलाश के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं और ऐसे में अस्पताल प्रशासन ने एक बोर्ड पर एक फोटो चस्पा कर दी है। इस फोटो पर भारी बवाल खड़ा हो गया है।
 
फोटों में मारे गए लोगों के शव दिखाए गए हैं और इन शवों के माथे पर उनकी शिनाख्त के लिए नंबर चिपकाए गए हैं। शवों को इस तरह से सार्वजनिक करने और उन पर नंबर चिपका देने को लेकर अस्पताल प्रशासन की जमकर आलोचना हो रही है। प्रशासन पर न केवल शवों बल्कि अपने परिजनों को खोने वाले लोगों के प्रति भी भारी संवेदनहीनता माना जा रहा है।
 
केईएम अस्पताल ने दावा किया कि यह उपाय अराजकता से बचने के लिए किया गया था। इसने बताया कि मृतकों की पहचान की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए अस्पताल ने बोर्ड पर मृतकों की तस्वीरें लगाई थीं।
 
इस कदम को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर नाराजगी जताई जा रही है और लोग अस्पताल की संवेदनहीनता के लिए उसकी खूब आलोचना कर रहे हैं।
 
एक यूजर ने ट्वीट किया, 'क्या केईएम अस्पताल ने मृतकों की पहचान एवं उनकी संख्या गिनने के लिए उनके शरीर पर नंबर लिख दिए हैं? कितना भयावह है! कोई सम्मान नहीं!'
 
एक अन्य ट्विटर पोस्ट में लिखा है, 'भगदड़ दुखद है! लेकिन मृतकों को लेकर अधिकारियों का बर्ताव उससे कहीं अधिक दुखद है!'
 
अस्पताल ने कहा कि मृतकों की पहचान के लिए उनके परिजनों को सभी 22 शवों को दिखाना उनके लिए बहुत बड़ा मानसिक आघात होता।
 
केईएम अस्पताल के फॉरेंसिक साइंस विभाग के प्रमुख डॉ. हरीश पाठक ने कहा कि यह बेहद अराजक और आपाधापी वाला कार्य हो जाता।
 
बयान के अनुसार, 'हमने सभी शवों पर संख्या अंकित कर उनकी तस्वीरें उनके परिजनों को दिखाने के लिए लैपटॉप स्क्रीन पर उन्हें प्रदर्शित कर दिया और फिर इसे बोर्ड पर लगा दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद संख्या मिटा दी गई।'
 
उन्होंने कहा कि मृतकों की त्वरित, सम्मानजनक और सुचारू रूप से पहचान सुनिश्चित करने के लिए अस्पताल द्वारा अपनाए गए इस वैज्ञानिक तरीके की आलोचना करना अनुचित और मूर्खता होगी। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
बांग्लादेश के रोहिंग्या शिविरों में महामारी का खतरा