मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Mumbai, Chennai, Hyderabad Airports On High Alert After Hijack Threats
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , रविवार, 16 अप्रैल 2017 (13:11 IST)

विमान अपहरण कर सकते हैं आतंकी, हवाई अड्डों पर हाई अलर्ट

विमान अपहरण कर सकते हैं आतंकी, हवाई अड्डों पर हाई अलर्ट - Mumbai, Chennai, Hyderabad Airports On High Alert After Hijack Threats
नई दिल्ली। मुंबई, हैदराबाद और चेन्नई हवाई अड्डों में विमान अपहरण की आशंका के बारे में एजेंसियों से खबरें मिलने के बाद देश के इन तीनों बड़े अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
 
अधिकारियों ने बताया कि मुंबई पुलिस को वहां रह रही एक महिला से बीती रात एक ई-मेल मिलने के बाद तीनों हवाई अड्डों पर हाईअलर्ट जारी कर दिया गया। उन्होंने बताया कि ई-मेल में कहा गया कि महिला ने 6 लड़कों को इन हवाई अड्डों पर विमान का संभावित अपहरण के प्रयास के बारे में बात करते सुना। मुंबई पुलिस ने यह ई-मेल सभी सुरक्षा एवं खुफिया एजेंसियों को भेज दिया।
 
इसके बाद इन हवाई अड्डों पर सभी पक्षों की बैठक बुलाई गई और खुफिया जानकारी को विशिष्ट तथा कार्रवाई योग्य घोषित किया गया। सीआईएसएफ के निदेशक जनरल ओपी सिंह ने पीटीआई के समक्ष पुष्टि की कि इन हवाई अड्डों पर सुरक्षा उपकरणों को अलर्ट पर रखा गया और सतर्कता बढ़ा दी गई है।
 
इन हवाई अड्डों पर तोड़फोड़रोधी विशेष कदम उठाए जा रहे हैं और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल सहित सुरक्षा एजेंसियों ने सुबह से ही यात्रियों की तलाशी, सामान की जांच, विमान में चढ़ने से पहले जांच और हवाई अड्डा परिसरों में गश्त तेज कर दी है। हवाई अड्डों पर जांच के लिए सीआईएसएफ ने अपने खोजी कुत्तों के दल तथा त्वरित प्रतिक्रिया दलों को बुला लिया है। एयरलाइनों से अतिरिक्त सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है।
 
हवाई अड्डा सुरक्षा टीम में शामिल एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घबराने की जरूरत नहीं है। इन हवाई अड्डों पर सभी अभियान सामान्य होंगे और यात्रियों को कोई मुश्किल नहीं होगी। पुलिस ई-मेल की सामग्री की जांच कर इसे भेजने वाले से संपर्क स्थापित करने की कोशिश कर रही है। (भाषा)