• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Money laundering
Written By
Last Updated : बुधवार, 31 मई 2017 (17:08 IST)

धनशोधन के मामले में बाबा सिद्दीकी के परिसरों पर छापे

धनशोधन के मामले में बाबा सिद्दीकी के परिसरों पर छापे - Money laundering
मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में कांग्रेस के नेता बाबा सिद्दीकी और कुछ अन्य के परिसरों में छापेमारी की है। अधिकारियों ने कहा कि ये छापे मुंबई के कम से कम 6 स्थानों पर मारे जा रहे हैं। इनमें से एक परिसर एक बिल्डर का भी है।
 
उन्होंने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ने बाबा सिद्दीकी और अन्य के खिलाफ स्थानीय पुलिस प्राथमिकी के आधार पर धनशोधन रोकथाम कानून के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया है। यह प्राथमिकी उपनगर बांद्रा में एक झुग्गी बस्ती क्षेत्र के पुनर्विकास में की गई कथित वित्तीय अनियमितताओं के संदर्भ में थी।
 
उन्होंने कहा कि एजेंसी को यह भी संदेह है कि इन कथित वित्तीय अनियमितताओं में फर्जी कंपनियों का इस्तेमाल किया गया इसलिए और अधिक साक्ष्य जुटाने के लिए छापेमारी की जा रही है। सिद्दीकी महाराष्ट्र विधानसभा में कांग्रेस के विधायक रहे हैं और वे नगर निगम पार्षद भी रह चुके हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बैंक अकाउंट में पोर्टेबिलिटी की सुविधा, ये मिलेंगे फायदे