शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Modis Guarantee Vehicle Has Become Superhit : PM In Varanasi
Written By
Last Updated :वाराणसी , सोमवार, 18 दिसंबर 2023 (17:05 IST)

PM ने काशी को दी 19 हजार करोड़ की सौगात, बोले- मोदी गारंटी वाली गाड़ी हिट हो गई

modi
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने सोमवार को यहां कहा कि मोदी की 'गारंटी वाली गाड़ी' एकदम सुपरहिट हो गयी है। मोदी ने सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे के दूसरे दिन सेवापुरी विकासखंड के बरकी गांव में वाराणसी और आसपास के क्षेत्रों के विकास के लिए करीब 19,150 करोड़ रुपए की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद एक रैली को संबोधित किया।
 
प्रधानमंत्री ने ‘गारंटी वाली गाड़ी’ को स्‍पष्‍ट करते हुए कहा, 'हमारी सरकार ने जनकल्‍याण की जो भी योजनाएं बनाई हैं, उनसे कोई भी लाभार्थी वंचित न रहे। पहले गरीब सरकार के पास सुविधाओं के लिए चक्कर लगाता था। अब मोदी ने कह दिया है कि सरकार खुद चलकर गरीबों के पास जाएगी। इसलिए मोदी की ‘गारंटी वाली गाड़ी’ एकदम सुपरहिट हो गई है।'
 
मोदी ने ‘काशी सांसद ज्ञान प्रतियोगिता-2024’ की शुरुआत की। मोदी ने वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत ट्रेन, दोहरीघाट-मऊ ट्रेन समेत कई ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर देश को समर्पित किया।
 
‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-ग्रामीण’ के तहत यहां आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, 'यहां काशी में मुझे भी ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ में शामिल होने का अवसर मिला। इस यात्रा में जो गाड़ी चल रही है उसको देशवासी 'मोदी की गारंटी वाली गाड़ी' कह रहे हैं। आप सब लोग मोदी की गारंटी नहीं हैं जानते क्‍या?'
 
मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत भोजपुरी में की और पूरे भाषण में बीच-बीच में भोजपुरी बोलते रहे। पूर्वी उत्‍तरप्रदेश और बिहार में करीब 10 करोड़ से ज्यादा लोग भोजपुरी बोलते हैं।
 
उन्होंने कहा कि काशी में वंचित हजारों गरीब सरकारी योजनाओं से जुड़े हैं। किसी को नल से जल, किसी को आयुष्‍मान तो किसी को मुफ्त गैस कनेक्शन मिला है।”
 
मोदी ने कहा कि यह विश्वास बढ़ा है कि वर्ष 2047 तक भारत विकसित देश होकर रहेगा। भाषा
ये भी पढ़ें
Gyanvapi Case : ASI ने कोर्ट में पेश की ज्ञानवापी मामले की सर्वे रिपोर्ट