बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. CM Hemant Soren wife Kalpana massaged his head
Last Updated : शुक्रवार, 22 नवंबर 2024 (18:01 IST)

झारखण्ड के CM हेमंत सोरेन ने पत्नी कल्पना सोरेन से कराई चंपी

Hemant Soren
झारखंड विधानसभा चुनाव अब संपन्न हो चुके हैं। कल 23 नवंबर को परिणामों की घोषणा हो जाएगी। इसके बाद साफ़ हो जाएगा कि जेएमएम अपनी कुर्सी बचा पाएगी या बीजेपी सत्‍ता में आएगी। दोनों ही पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक दी है। इस बीच चुनाव के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने फुरसत के लम्हे सोशल मीडिया पर शेयर किए।
टीशर्ट और शॉर्ट्स में सोरेन : अपने आंगन में टी शर्ट और शॉर्ट्स पहनकर बैठे हेमंत सोरेन और उनके पीछे खड़ी उनकी पत्नी कल्पना सोरेन उनके सिर पर तेल की मालिश करती हुई दिख रही हैं। हेमंत सोरेन पूरी तरह रिलैक्स मोड में बैठे हुए हैं। पत्नी कल्पना सोरेन उनके पीछे खड़ी होकर उनके सिर में मालिश करती हुई दिख रही हैं। हेमंत सोरेन के साथ उनके दोनों कुत्ते भी बैठे हुए हैं। हेमंत सोरेन कुत्ते को सहला रहे हैं। दोनों उनके आस-पास बैठे हुए हैं।

यह तस्‍वीरें सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही हैं। सीएम ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें हेमंत सोरेन के सिर पर कल्पना सोरेन चंपी करती नजर आ रही हैं। इससे पहले सीएम ने झामुमो के सभी प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं के साथ ऑनलाइन बैठक की।

बीवी से करवाई चंपी : सोशल मीडिया साइट एक्स पर सीएम हेमंत सोरेन ने अपनी कुछ पर्सनल फोटोज शेयर की है। इस बार उन्होंने फैमिली टाइम को शेयर किया। तस्वीरों में वो चुनाव की थकान को अपनी पत्नी के हाथों चंपी करवाते हुए दूर करते नजर आए। कल्पना सोरेन भी बड़े प्यार से अपने पति के सिर की मालिश करती नजर आई।
soren
अपने कुत्ते के साथ बिताया वक्‍त : चुनाव की तैयारियों में हेमंत सोरेन फैमिली को टाइम नहीं दे पाए थे। ऐसे में नतीजों से पहले उन्होंने घर पर आराम करने का फैसला किया। इस दौरान उन्होंने अपनी पत्नी से चंपी करवाई और अपने पालतू कुत्ते के साथ भी वक्त बिताया। सोरेन की यह तस्‍वीरें काफी वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में वो किसी आम फैमिली मैन की तरह नजर आए। अब कल नतीजों के बाद अगर हेमंत सोरेन फिर से सीएम बनते हैं, तो उनके पास फुरसत के पल कम ही होंगे।
Edited By: Navin Rangiyal