गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Modi government wants to eliminate AAP Said Sanjay Singh
Written By
Last Modified: सोमवार, 8 मई 2017 (13:40 IST)

'आप' को खत्म करना चाहती है मोदी सरकार

'आप' को खत्म करना चाहती है मोदी सरकार - Modi government wants to eliminate AAP Said Sanjay Singh
आम आदमी पार्टी ने प्रधानंमत्री नरेन्द्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे आप को खत्म करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार कपिल मिश्रा के माध्यम से आप के खिलाफ साजिश कर रही है। 
 
आप नेता संजयसिंह ने कपिल मिश्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या अरविन्द केजरीवाल ने कपिल को बुलाकर घूस ली थी। केजरीवाल के किस रिश्तेदार के लिए जमीन की डील हुई, मिश्रा को उसका नाम बताना चाहिए। स्वयं कपिल मिश्रा की रिपोर्ट में ही केजरीवाल का नाम नहीं था। उन्होंने कहा कि कपिल मंत्री पद जाने से बौखला गए हैं और भाजपा की भाषा बोल रहे हैं। 
 
सिंह ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है। मोदी सरकार क सिर्फ आप को खत्म करने की चिंता है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल इस्तीफा नहीं देंगे। भाजपा आम आदमी पार्टी को नैतिकता का पाठ नहीं पढ़ाए। पूरी आम आदमी पार्टी केजरीवाल के साथ खड़ी है। 
ये भी पढ़ें
इस्लामवाद के लिए 'उपयोगी काफिर' साबित होंगे मैक्रोन