LG सक्सेना बोले, दिल्ली में विकास के वादों को पूरा करने के लिए मिशन मोड रणनीति की जरूरत
सक्सेना ने पत्र में कहा कि मैं अपने अभिभाषण में उल्लिखित वादों को पूरा करने की दिशा में रचनात्मक कदम उठाने के लिए सदन को बधाई देता हूं। हमें उनके कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए एक मिशन मोड रणनीति की आवश्यकता है।
evelopment in Delhi: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (VK Saxena) ने विधानसभा को संबोधित एक पत्र में कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी में विकास के वादों को पूरा करने के लिए मिशन मोड (Mission mode) रणनीति की आवश्यकता है। दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने नई दिल्ली में सोमवार को उपराज्यपाल का पत्र सदन को पढ़कर सुनाया।
ALSO READ: CM रेखा गुप्ता ने बताया, कब पेश होगा दिल्ली का बजट?
एक मिशन मोड रणनीति की आवश्यकता : सक्सेना ने पत्र में कहा कि मैं अपने अभिभाषण में उल्लिखित वादों को पूरा करने की दिशा में रचनात्मक कदम उठाने के लिए सदन को बधाई देता हूं। हमें उनके कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए एक मिशन मोड रणनीति की आवश्यकता है। मुझे खुशी है कि सरकार ने इन प्रतिबद्धताओं पर काम करना शुरू कर दिया है। उन्होंने अपने उद्घाटन भाषण के लिए दिल्ली विधानसभा द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव पारित करने को लेकर सदस्यों का आभार भी व्यक्त किया।
ALSO READ: क्या 8 मार्च को दिल्ली की महिलाओं के खाते में आएंगे 2500 रुपए?
भाजपा ने 70 में से 48 सीटें जीती थीं : फरवरी में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 70 में से 48 सीटें हासिल कर करीब 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी की है, वहीं आम आदमी पार्टी (आप) 22 सीटों पर ही सिमट गई थी।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta