मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Maharashtra CM Eknath Shinde resigned
Last Updated : मंगलवार, 26 नवंबर 2024 (12:32 IST)

महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने दिया इस्तीफा, 29-30 नवंबर को शपथ ग्रहण संभव

महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने दिया इस्तीफा, 29-30 नवंबर को शपथ ग्रहण संभव - Maharashtra CM Eknath Shinde resigned
महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने इस्तीफा मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि वे नए सीएम बन जाने तक कार्यवाहक सीएम रहेंगे। बता दें कि बीजेपी की तरफ से सीएम पर दी रेस में देवेंद्र फडणवीस सबसे आगे चल रहे हैं। 29-30 नवंबर तक शपथ ग्रहण की संभावना है।
रिपोर्ट की मानें तो 29 या 30 नवंबर को नए सीएम का शपथ ग्रहण हो सकता है। हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव एनडीए को शानदार सफलता मिली है। भाजपा राज्य विधानसभा में सबसे बड़ी दल बनकर उभरी है। बीजेपी को 132 सीटों पर जीत मिली है।  खबर है कि सीएम पद इस बार बीजेपी के हिस्से में जाने वाला है। बीजेपी की तरफ से देवेंद्र फडणवीस सीएम पद की दौर में सबसे आगे चल रहे हैं।

शिवसेना चाहती है सीएम पद : इस बीच मंगलवार को शिवसेना के सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। शिवसेना के सांसद पीएम मोदी से एकनाथ शिंदे को सीएम बनाए रखने की मांग करेंगे। शिवसेना के सांसद नरेश म्हस्के ने बिहार और हरियाणा का उदाहरण देते हुए शिंदे को ही सीएम बनाए जाने की उम्मीद जतायी है। म्हस्के ने कहा, 'मुझे विश्वास है कि जैसे बिहार में कम सीटों के बाद भी नीतीश कुमार सीएम बनाए गए और सैनी के चेहरे पर चुनाव लड़ा और बीजेपी ने वहां उन्हें ही मुख्यमंत्री बनाया, वैसा ही महाराष्ट्र में भी किया जाएगा'

महायुति ने जीती हैं 230 सीटें : एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना, भाजपा और अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा के ‘महायुति' गठबंधन ने हाल में संपन्न महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 288 में से 230 सीट जीतकर सत्ता बरकरार रखी, जबकि विपक्षी महाविकास आघाड़ी (एमवीए) को सिर्फ 46 सीट मिलीं। बीजेपी को 132 सीट मिली हैं। शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने 57 सीट पर जीत हासिल की। अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा ने 41 सीट पर जीत दर्ज की है।
Edited By: Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
विजयपुर में कांग्रेस की जीत जीतू पटवारी के लिए संजीवनी, कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत की हार से चरम पर पहुंचेगी नई-पुरानी भाजपा की लडाई?