गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Live Updates 7 march PM Modi srinagar rally congress first list for loksabha election
Last Updated : गुरुवार, 7 मार्च 2024 (14:13 IST)

Live : श्रीनगर में पीएम मोदी बोले, नए जम्मू कश्मीर की आंखों में उम्मीद

modi in srinagar
PM Narendra Modi in Jammu Kashmir : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को श्रीनगर में भाजपा के चुनाव अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नए जम्मू कश्मीर में लोग सुकून से रह रहे हैं। नए जम्मू कश्मीर की आंखों में उम्मीद है। पल पल की जानकारी...


02:11 PM, 7th Mar
-जम्मू कश्मीर की आंखों में उम्मीद।
-धरती के स्वर्ग पर आना अलग अनुभव।
-हमने 370 से लोगों को आजादी दिलाई।
-जम्मू कश्मीर भारत की पहली प्राथमिकता।
-परिवारवादी पार्टियों ने जम्मू कश्मीर का नुकसान किया।
-लोगों से लोकल चीजें खरीदने के लिए कहता हूं। 
-नए कश्मीर में लोग सुकून से रह रहे हैं। 
-प्रवासियों के लिए चलो इंडिया अभियान।
-कमल से जम्मू कश्मीर का गहरा नाता।

01:36 PM, 7th Mar
बख्शी स्टेडियम में पीएम मोदी ने कहा, धरती के स्वर्ग में आने का अहसास शब्दों से परे।
नए कश्मीर में लोग सुकून से रहे रहे हैं।
जम्मू कश्मीर की आंखों में उम्मीद।
 

01:20 PM, 7th Mar
modi rally in srinagar
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली में शमिल होने के लिए पूरे जम्मू-कश्मीर से बड़ी संख्या में लोग मोदी का मुखौटा पहनकर और उनके समर्थन में नारेबाजी करते हुए श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम पहुंचे।
भाजपा के सैंकड़ों समर्थक राष्ट्रीय ध्वज के तीन रंगों वाली पगड़ी पहनकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। वहीं, इस स्थिति में सुरक्षाकर्मियों को भीड़ को संभालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
अधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन पर वहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है, लेकिन लोगों की आवाजाही पर किसी भी प्रकार का प्रतिबंध नहीं लगाया गया है।

01:06 PM, 7th Mar
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर को दी 5 हजार करोड़ की कई परियोजनाओं की सौगात। इस अवसर पर उन्होंने यहां के युवाओं से भी बात की।

12:45 PM, 7th Mar
अगस्त 2019 को जम्‍मू कश्‍मीर राज्य के दो टुकड़े करने और उसकी पहचान खत्म किए जाने की कवायद के बाद कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पहली बार श्रीनगर पहुंचे हैं।
अपने दौरे के दौरान वे कश्‍मीरियों को 6400 करोड़ की सौगात देंगें। वे इससे पहले 2019 में कश्मीर आए थे। यहां उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी का प्रचार किया था। 

11:59 AM, 7th Mar
श्रीनगर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कई विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात।
कुछ ही देर में भाजपा की रैली को संबोधित करेंगे। बख्शी स्टेडियम में 2 लाख लोगों के जुटने का दावा।

09:50 AM, 7th Mar
अनुच्छेद 370 हटने के बाद श्रीनगर में PM मोदी की पहली रैली। 10 हजार से ज्यादा पोस्टरों और बैनरों से भाजपा के रंग में रंगा शहर। डल झील में कमांडो तैनात। चप्पे-चप्पे पर ड्रोन से निगरानी।


09:49 AM, 7th Mar
निक्की हेली अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से बाहर
भारतीय मूल की दिग्गज रिपब्लिकन नेता निक्की हेली अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव से बाहर हो गईं। पूर्व अमेरिकी राष्‍ट्रपति तीसरी बार पार्टी की ओर से उम्मीदवार होंगे। राष्‍ट्रपति जो बाइडन से होगा मुकाबला।
ALSO READ: निक्की हेली अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से बाहर हुईं, ट्रंप तीसरी बार रिपब्लिकन उम्मीदवार

09:48 AM, 7th Mar
जेल में बंद सपा विधायक के घर ED रेड
ed raid at sp mla house
जेल में बंद कानपुर से सपा विधायक इरफान सोलंकी और उसके भाई अरशद के घर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की रेड। सभी के मोबाइल जब्त। छापेमारी के दौरान वहां लगे सीसीटीवी कनेक्शन को काट दिया गया।
ये भी पढ़ें
अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल, 2 दिन पहले छोड़ा था जज पद