• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Live Updates : 19 September
Written By
Last Updated : रविवार, 19 सितम्बर 2021 (15:55 IST)

Live Updates : बड़ी खबर, पंजाब के नए सीएम बन सकते हैं सुखजिंदर रंधावा

Live Updates : बड़ी खबर, पंजाब के नए सीएम बन सकते हैं सुखजिंदर रंधावा - Live Updates : 19 September
नई दिल्ली। पंजाब कांग्रेस में सियासी घमासान के बीच सभी की नजरें इस बात पर लगी हुई है कि राज्य का नए मुख्यमंत्री कौन होगा? सुनील जाखड़ और नवजोत सिंह के नाम पर पेंच फंसने और अंबिका सोनी के इनकार के बाद सुखजिंदर रंधावा सीएम पद की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं। पल पल की जानकारी... 


03:54 PM, 19th Sep
-सोनिया गांधी के घर पहुंचे राहुल गांधी।
-कुछ ही देर में हो सकता पंजाब के मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान।

03:48 PM, 19th Sep
-सुखजिंदर रंधावा ने मांगा राज्यपाल से मिलने का वक्त।
-रंधावा के घर 30 से ज्यादा विधायक मौजूद।
-नाम के ऐलान के बाद राज्यपाल से मिलेंगे।

03:14 PM, 19th Sep
-पंजाब के नए सीएम बन सकते हैं सुखजिंदर रंधावा
-विधायकों ने किया रंधावा का समर्थन
-अब आखिरी फैसला सोनिया गांधी लेंगी।

01:32 PM, 19th Sep
-सोनिया का ऑफर ठुकराने के बाद राहुल गांधी से मिलने पहुंचीं अंबिका सोनी
-कहा-सिख ही हो पंजाब का मुख्यमंत्री

12:04 PM, 19th Sep
-अशोक गेहलोत का ट्वीट, मुझे उम्मीद है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह जी ऐसा कोई कदम नहीं उठायेंगे जिससे कांग्रेस पार्टी को नुकसान हो। कैप्टन साहब ने स्वयं कहा कि पार्टी ने उन्हें साढे़ नौ साल तक मुख्यमंत्री बनाकर रखा है। उन्होंने अपनी सर्वोच्च क्षमता के अनुरूप कार्य कर पंजाब की जनता की सेवा की है।
-हाईकमान को कई बार विधायकों एवं आमजन से मिले फीडबैक के आधार पर पार्टी हित में निर्णय करने पड़ते हैं। मेरा व्यक्तिगत भी मानना है कि कांग्रेस अध्यक्ष कई नेता, जो मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में होते हैं, उनकी नाराजगी मोल लेकर ही मुख्यमंत्री का चयन करते हैं।
-परन्तु वही मुख्यमंत्री को बदलते वक्त हाईकमान के फैसले को नाराज होकर गलत ठहराने लग जाते हैं। ऐसे क्षणों में अपनी अर्न्तरात्मा को सुनना चाहिए। 
मेरा मानना है कि देश फासिस्टी ताकतों के कारण किस दिशा में जा रहा है, यह हम सभी देशवासियों के लिए चिंता का विषय होना चाहिए।
-एक अन्य ट्वीट में कहा, कैप्टन साहब पार्टी के सम्मानित नेता हैं एवं मुझे उम्मीद है कि वो आगे भी पार्टी का हित आगे रखकर ही कार्य करते रहेंगे

11:39 AM, 19th Sep
-योगी ने रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए कहा कि 44 योजनाओं में अब यूपी नंबर 1।
-42 लाख लोगों को घर दिया, 6 करोड़ लोगों को आयुष्मान योजना लाभ।
-1 करोड़ 56 लाख से ज्यादा गैस कनेक्शन।
-2 करोड़ लोगों को शौचालय दिया।

11:34 AM, 19th Sep
-सीएम योगी ने सरकार के 4.5 साल होने पर पेश किया रिपोर्ट कार्ड
-कहा-आज यूपी में कानून व्यवस्था का राज।
-यूपी को दंगामुक्त प्रदेश बनाया। 4.5 साल में एक भी दंगा नहीं हुआ।
-हमने अपने नहीं गरीबों के घर बनाए। पहले सीएम अपना ही घर बनाने में लगे रहते थे।
-4.5 लाख लोगों को रोजगार दिया। नौकरी देने में पूरी पारदर्शिता का पालन किया।
-किसानों का कर्ज माफ किया।
-यूपी में हर कारोबारी निवेश करना चाहता है। राज्य में 3 लाख करोड़ का से ज्यादा का निवेश।
-इज ऑफ डूइंग बिजनेस में यूपी 14 नंबर से नंबर 2 पर पहुंचा।

10:54 AM, 19th Sep
-कांग्रेस नेता परगटसिंह ने कहा, विधायक दल की बैठक की आवश्यकता नहीं, आलाकमान ही तय करेगा सीएम का नाम।
 

10:53 AM, 19th Sep
-मीडिया खबरों के अनुसार, अंबिका सोनी ने सीएम बनने से इंकार किया।
-आलाकमान ने दिया था मुख्‍यमंत्री बनने का प्रस्ताव।
-कुछ ही घंटों में हो सकता है नए सीएम के नाम का ऐलान।

10:12 AM, 19th Sep
-पंजाब के मुख्यमंत्री पद की दौड़ में अंबिका सोनी का भी नाम।
-आज हो सकता है मुख्‍यमंत्री के नाम का ऐलान।
-पंजाब में विधायक दल की बैठक आज तय नहीं।

10:09 AM, 19th Sep
-आईपीएल 2021 के दूसरे चरण की शुरुआत आज से
-चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला शाम 7.30 बजे से।
-शारजाह स्टेडियम में 16 साल से कम उम्र के प्रशंसकों को प्रवेश नहीं।
-दुबई में पीसीआर कोविड-19 की जरूरत नहीं।

08:41 AM, 19th Sep
-चंडीगढ़ में सुबह 11 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक, हो सकता है नए सीएम के नाम का ऐलान
-मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में सुनील जाखड़, नवजोत सिंह सिद्धू, सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रतापसिंह बाजवा के नाम सबसे आगे हैं।
-विधायकों ने मुख्यमंत्री के चयन का फैसला सोनिया गांधी पर छोड़ा।
-कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया।

08:41 AM, 19th Sep
-उत्तरप्रदेश में रविवार को 4.5 साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे। रविवार सुबह 10.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वे अपनी उपलब्धियां गिनाएंगे।
-यूपी में अगले साल होने वाले चुनाव से पहले आज पेश होने वाले रिपोर्ट कार्ड पर सबकी नजरें लगी हुई है। आज योगी यह बताएंगे कि उन्होंने यूपी में बदलाव के लिए क्या काम किए हैं?