इंटरपोल का सवाल, ललित मोदी के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस क्यों?
नई दिल्ली। इंटरपोल ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी के खिलाफ सबूतों की मांग करते हुए उनके खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी करने की जरूरत की वजह पूछी है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक इंटरपोल ने गत 20 अगस्त को ही ईडी से कई सवाल पूछे थे। इंटरपोल ने ईडी से ललित मोदी के खिलाफ सबूत मांगने के साथ-साथ, उस मामले के अन्य आरोपियों के विवरण और जांच में हुई देर की वजह पूछी है।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय जांच ब्यूरो ने हाल में ही ललित मोदी के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस करने के लिए इंटरपोल में संबंधित दस्तावेज जमा कराए थे।
ललित मोदी के खिलाफ अगर रेड कार्नर नोटिस जारी हो जाता है तो इंटरपोल पूर्व आईपीएल प्रमुख को माल्टा से गिरफ्तार करके वापस भारत ला सकता है। (वार्ता)