रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Kumar Vishwas
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 28 जून 2019 (11:59 IST)

कुमार विश्वास की कैलाश विजयवर्गीय को नसीहत, खुद भी ट्रोल हुए

कुमार विश्वास की कैलाश विजयवर्गीय को नसीहत, खुद भी ट्रोल हुए | Kumar Vishwas
नई दिल्ली। इंदौर में विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा निगमकर्मी के साथ की गई मारपीट के बाद कवि कुमार विश्वास ने आकाश के पिता और भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को ट्‍विटर पर नसीहत दी है। हालांकि इसके बाद कुमार खुद ट्रोल हो गए।
 
 
कुमार ने ट्‍वीट कर लिखा कि भाई कैलाश आप बंगाल में जिस अराजकता से लड़ रहे हैं अगर आपका पुत्र भी सड़क पर वही अराजकता करेगा तो न केवल आपकी और अपनी संवैधानिक स्थिति कमजोर करेगा अपितु बंगाल मे किए आपके 3 साल के श्रम को व्यर्थ करेगा। आशा है आप  आकाश विजयवर्गीय को न केवल समझाएंगे बल्कि खुद भी समझेंगे। 

विश्वास ने अपने ट्‍वीट में जिस सधी हुई भाषा का प्रयोग किया है, वह लोगों को पसंद नहीं आया और वे कुमार को ट्रोल करने लगे। डॉ. विष्णु राजगड़िया ने लिखा- कैसी थरथराहट है कवि की भाषा में! वीर रस का कवि इतना डरा-सहमा क्यों है? यह मामला ऐसे संतवचन का है? नर्सरी के बच्चों को समझाने चले हो? कल्पना करें, ऐसा कोई झूठा आरोप ही लग गया होता AAP पर, तो इस कवि की भाषा कैसे फुंफकार भर रही होती। सीधे केजरीवाल पर विषवर्षा करता, चिंघाड़ता!
 
शाहबाज अशरफी ने ट्‍वीट कर कहा- क्या बात है सर एकदम सेफ खेल रहे हैं। दीपक पांडे नामक ट्‍विटर हैंडल से लिखा गया कि कितने प्यार से समझा रहे हैं। शंकर दयाल नामक ट्‍विटर हैंडल से लिखा गया कि कुमार विश्वास जी, श्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा tv एंकर के विरुद्ध की गई टिप्पणी "तुम्हारी औकात क्या है?" के बाद आपको लगता है कि उनकी मानसिकता अराजकता के विरुद्ध लड़ने की है? यदि आपको ऐसा लगता है तो आपको बधाई, आप अब परिपक्व राजनेता बन गए हैं।
ये भी पढ़ें
कंगाली की कगार पर खड़े पाकिस्‍तान ने बढ़ाया रक्षा बजट, 1152 अरब रुपए मंजूर