मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Kerala youth s connection with pager blast in Lebanon, BJP leader calls him son of the nation
Last Updated :वायनाड , रविवार, 22 सितम्बर 2024 (19:31 IST)

लेबनान में पेजर ब्लास्ट से केरल के युवक का कनेक्शन, BJP नेता ने बताया देश का बेटा

लेबनान में पेजर ब्लास्ट से केरल के युवक का कनेक्शन, BJP नेता ने बताया देश का बेटा - Kerala youth s connection with pager blast in Lebanon, BJP leader calls him son of the nation
लेबनान में हुए हालिया पेजर धमाकों की जांच के दौरान नॉर्वे में रहने वाले केरल के मूल निवासी रिंसन जोस का नाम सामने आने संबंधी खबरों के बीच राज्य की पुलिस ने रविवार को उसकी पारिवारिक पृष्ठभूमि की पड़ताल करने की पुष्टि की जबकि भाजपा के एक नेता ने उसे ‘‘देश का बेटा’’ बताते हुए ‘सुरक्षा’ देने की मांग की।
 
पुलिस के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा कि कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है और न ही जांच शुरू की गई है। हमारी विशेष शाखा के अधिकारियों ने पृष्ठभूमि की पड़ताल की है। इसमें कुछ भी नया नहीं है; ऐसी जांच तब की जाती है जब ऐसी खबरें सामने आती हैं।’’
 
पुलिस के एक और अधिकारी ने कहा कि खबरें सामने आने के बाद, मनंतवाड़ी के निकट एक इलाके में ‘ऐहतियाती गश्त’ शुरू की गई है, जहां उसका परिवार रहता है। उन्होंने कहा कि उसके परिवार ने पुलिस से सुरक्षा की मांग नहीं की है। एक दशक पहले नौकरी के लिए विदेश गया रिंसन अब नॉर्वे का नागरिक है। 
 
इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता संदीप जी. वारियर ने रिंसन के परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। भाजपा की राज्य समिति के सदस्य वारियर ने कहा, ‘‘वह हमारे देश का बेटा है। वह मलयाली है। हमें हर कीमत पर रिंसन और उसके परिवार को सुरक्षा मुहैया करानी चाहिए।’’
रिंसन के एक रिश्तेदार थंकाचन ने कहा कि उन्हें इस घटना के बारे में मीडिया से पता चला। थंकाचन ने कहा, ‘‘ वह यहीं वायनाड में पला-बढ़ा और यहां केरल के अलावा बाहर भी पढ़ाई की। एमबीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह 10 साल पहले भारत से चला गया था। एक कंपनी में काम करने से पहले वह विदेश में पढ़ाई कर रहा था। जहां तक ​​हमें पता है, वह फिलहाल नॉर्वे में एक कंपनी में काम कर रहा है।"
 
रिंसन पिछले साल नवंबर में केरल आया था और जनवरी में वापस चला गया था। थंकाचन ने मीडिया से कहा, "हमें नहीं पता कि वह नॉर्वे में अपना खुद का व्यवसाय करता है या नहीं। उसकी पत्नी भी नॉर्वे में काम करती है।" उन्होंने कहा कि रिंसन ने खबरें आने से दो या तीन दिन पहले उन्हें फोन किया था। थंकाचन ने कहा, ‘‘ हमें 100 प्रतिशत यकीन है कि वह कोई गलत काम नहीं करेगा।’’ उन्होंने मीडिया से भी अपील की कि वह परिवार को परेशान न करे।
 
पेजर धमाकों के सिलसिले में नॉर्वे के अधिकारियों द्वारा एक फर्जी कंपनी की जांच किए जाने से संबंधित खबरों के बारे में पूछे जाने पर थंकाचन ने जवाब दिया, "माफ कीजिए, मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।" रिंसन के परिवार के एक पड़ोसी ने कहा, "रिंसन या उसके परिवार में कोई बुराई नहीं है। हमारी नजर में वे बेदाग हैं। इनपुट एजेंसियां