• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. kerala gujarat andaman nicobar rahul gandhi letter to pm narendra modi on-offshore mining
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 29 मार्च 2025 (20:34 IST)

किस मुद्दे का राहुल गांधी ने किया विरोध, PM मोदी को लिखा पत्र

किस मुद्दे का राहुल गांधी ने किया विरोध, PM मोदी को लिखा पत्र - kerala gujarat andaman nicobar rahul gandhi letter to pm narendra modi on-offshore mining
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर केरल, गुजरात और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के तटों पर ऑफशोर माइनिंग की अनुमति देने के केंद्र सरकार के फैसले का कड़ा विरोध किया है। राहुल गांधी ने इस कदम की निंदा करते हुए कहा कि ऑफशोर माइनिंग के लिए निविदाएं पर्यावरणीय परिणामों का आकलन किए बिना जारी की गईं। इससे तटीय समुदायों में व्यापक विरोध भड़क उठा है।
क्या लिखा पत्र में 
राहुल गांधी ने लिखा कि मैं ऑफशोर माइनिंग की अनुमति देने के केंद्र सरकार के फैसले की कड़ी निंदा करता हूं… लाखों मछुआरों ने अपनी आजीविका और जीवन शैली पर इसके प्रभाव को लेकर गंभीर चिंताएं व्यक्त की हैं। 
उन्होंने सरकार से अपने रुख पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया और ऑफशोर माइनिंग ब्लॉकों के लिए जारी निविदाओं को तुरंत रद्द करने की मांग की। उनका पत्र उन तटीय समुदायों के चल रहे प्रदर्शनों के बीच आया है जो इस फैसले से समुद्री पारिस्थितिकी तंत्र और उनकी जीवन शैली पर गंभीर प्रभाव पड़ने की आशंका जता रहे हैं।
ये भी पढ़ें
विक्रम सम्वत् : प्रकृति के संरक्षण, संवर्धन और विकास का उत्सव