• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Kalicharan maharaj arrersted from khajuraho
Written By
Last Updated : गुरुवार, 30 दिसंबर 2021 (08:44 IST)

मध्यप्रदेश के खजुराहो से कालीचरण महाराज गिरफ्तार, महात्मा गांधी पर दिया था आपत्तिजनक बयान

मध्यप्रदेश के खजुराहो से कालीचरण महाराज गिरफ्तार, महात्मा गांधी पर दिया था आपत्तिजनक बयान - Kalicharan maharaj arrersted from khajuraho
खजुराहो। पुलिस ने मध्यप्रदेश के खजुराहो के बागेश्वरी धाम से कालीचरण महाराज को गिरफ्तार कर लिया। उन पर छत्तीसगढ़ में धर्मसंसद में महात्मा गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने और बापू के हत्यारे गोडसे के महिमामंडन का आरोप लगा है। 
 
कालीचरण के खिलाफ रायपुर, पुणे समेत कई स्थानों पर मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस की 5 टीमें मध्य प्रदेश महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कालीचरण की तलाश कर रही थी।
 
उन्होंने माफी मांगने से इनकार कर दिया था और कहा था कि फांसी चढ़ जाऊंगा लेकिन माफी नहीं मांगूंगा।
 
उल्लेखनीय है कि कालीचरण ने धर्म संसद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खिलाफ अपशब्द का प्रयोग किया। उसने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में गांधी का कोई योगदान नहीं रहा और हिंदुओं के साथ उन्होंने अन्याय किया।
 
कालीचरण यहां नहीं रुका उसने यह भी कहा है कि सरदार पटेल को प्रधानमंत्री बनाया गया होता तो आज देश की तस्वीर कुछ और होती। समारोह में रिकॉर्ड की गई या वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गई। 
ये भी पढ़ें
झारखंड ने किया पेट्रोल के दाम में 25 रुपए प्रति लीटर कटौती का ऐलान, जानें 4 महानगरों में क्या हैं भाव