झारखंड ने किया पेट्रोल के दाम में 25 रुपए प्रति लीटर कटौती का ऐलान, जानें 4 महानगरों में क्या हैं भाव
नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑइल ने पेट्रोल-डीजल के नए भाव जारी कर दिए हैं। ईंधन के दामों में आज गुरुवार को भी बदलाव नहीं किया गया है। मौजूदा रेट के मुताबिक आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 95.41 रुपए प्रति लीटर है। डीजल 86.67 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है, वहीं झारखंड सरकार ने बुधवार यानी 29 दिसंबर को पेट्रोल की कीमतों में 25 रुपए प्रति लीटर की कमी करने का ऐलान कर दिया है।
झारखंड की राजधानी रांची में 1 लीटर पेट्रोल 98.52 रुपए की दर से बिक रहा है, वहीं डीजल की कीमत 91.56 रुपए प्रति लीटर है। झारखंड सरकार ने ऐलान किया है कि 26 जनवरी 2022 से मोटरसाइकल और स्कूटर चलाने वालों को पेट्रोल 25 रुपए प्रति लीटर कम कीमत पर मिलेगा।
दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपए और डीजल 86.67 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपए और डीजल 94.14 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपए और डीजल 91.43 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपए और डीजल 89.79 रुपए प्रति लीटर के भाव रहे। प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नए भाव लागू हो जाते हैं।