मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Jharkhand announced a reduction of Rs 25 per liter in the price of petrol
Written By
Last Updated : गुरुवार, 30 दिसंबर 2021 (09:01 IST)

झारखंड ने किया पेट्रोल के दाम में 25 रुपए प्रति लीटर कटौती का ऐलान, जानें 4 महानगरों में क्या हैं भाव

झारखंड ने किया पेट्रोल के दाम में 25 रुपए प्रति लीटर कटौती का ऐलान, जानें 4 महानगरों में क्या हैं भाव - Jharkhand announced a reduction of Rs 25 per liter in the price of petrol
नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑइल ने पेट्रोल-डीजल के नए भाव जारी कर दिए हैं। ईंधन के दामों में आज गुरुवार को भी बदलाव नहीं किया गया है। मौजूदा रेट के मुताबिक आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 95.41 रुपए प्रति लीटर है। डीजल 86.67 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है, वहीं झारखंड सरकार ने बुधवार यानी 29 दिसंबर को पेट्रोल की कीमतों में 25 रुपए प्रति लीटर की कमी करने का ऐलान कर दिया है।
 
झारखंड की राजधानी रांची में 1 लीटर पेट्रोल 98.52 रुपए की दर से बिक रहा है, वहीं डीजल की कीमत 91.56 रुपए प्रति लीटर है। झारखंड सरकार ने ऐलान किया है कि 26 जनवरी 2022 से मोटरसाइकल और स्‍कूटर चलाने वालों को पेट्रोल 25 रुपए प्रति लीटर कम कीमत पर मिलेगा।
 
दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपए और डीजल 86.67 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपए और डीजल 94.14 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपए और डीजल 91.43 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपए और डीजल 89.79 रुपए प्रति लीटर के भाव रहे। प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नए भाव लागू हो जाते हैं।
ये भी पढ़ें
आतंकियों पर ताबड़तोड़ हमले, 2 पाकिस्तानियों समेत 6 को ठोंका, फिर मिली एम-4 स्नाइपर राइफल, इस साल का आंकड़ा हुआ 192