• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Jahangirpuri Violence: Mohammad Ansar use fake Facebook account Raj Malhotra
Written By
Last Updated : मंगलवार, 19 अप्रैल 2022 (17:54 IST)

Jahangirpuri Violence: राज मल्होत्रा के नाम से फेक फेसबुक आईडी चलाता था मोहम्मद अंसार

ansar riots
नई दिल्‍ली, दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा मामले में एक नया खुलासा हुआ है। आरोपी मोहम्मद अंसार को लेकर अलग-अलग बातें सामने आ रही हैं। उस पर पुलिस पर गोली चलाने का आरोप है।

ऐसे में एक नई जानकारी सामने आई है कि वह राज मल्होत्रा के नाम से एक फेक फेसबुक अकांउट चलाता है। इस फेक फेसबुक आईडी पर उसकी कई तस्वीरें हैं।

कई तस्वीरों में वह सोने की मोटी चेन भी पहने नजर आ रहा है। यह भी बात मालूम चली है कि कबाड़ का काम करने वाले अंसार का पांच मंजिला मकान है और हर फ्लोर पर एसी लगा हुआ है।

मोहम्मद अंसार का जन्म जहांगीरपुरी की झुग्गी बस्ती में ही हुआ। 1980 में पैदा हुआ अंसार कबाड़ी का काम करता है। पुलिस के मुताबिक अपराध से इसका पुराना नाता है। वो जेल की हवा भी खा चुका है। जहांगीरपुरी पुलिस की फाइल में दो बार इसके नाम दर्ज हुए हैं। फरवरी 2019 में अंसार को चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया था। तब इसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा लगाई गई थी।

दूसरा मामला जुलाई 2018 का है। जब सरकारी कर्मचारी पर हमला करने और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप लगे और मुकदमा दर्ज हुआ था। वह महज चौथी क्लास तक ही पढ़ा है। कोर्ट जाते वक्त अंसार ने पुष्पा का सिग्नेचर मूव भी करके दिखाया था।

कोर्ट ने सोमवार को अंसार और उसके साथी असलम को दो दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा था। दोनों को 15 अप्रैल को मालूम चला था कि शोभा यात्रा निकलने वाली है, जिसके बाद उन्होंने साजिश रची।

बंगाल का रहने वाला है अंसार
पहले अंसार को कोई उसे बांग्लादेशी बता रहा था तो कोई उसे रोहिंग्या कह रहा था। अब कहा जा रहा है कि वह पूर्व मिदनापुर के हल्दिया इलाके के कुमारपुर गांव का रहने वाला है। वहां उसका पुश्तैनी घर है।
ये भी पढ़ें
Jio Institute में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा साइंस में PGP के लिए एडमिशन शुरू, ऐसे कर सकते हैं Apply