• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. insulin to kejriwal in tihar jail
Last Updated : मंगलवार, 23 अप्रैल 2024 (10:09 IST)

केजरीवाल का शुगर लेवल 320, गिरफ्तारी के बाद पहली बार दी गई इंसुलिन

kejriwal in jail
arvind kejriwal news in hindi : तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का शुगर लेवल 320 पर पहुंच गया। इसके बाद उन्हें इंसुलिन दी गई। मीडिया खबरों के अनुसार, गिरफ्तारी के बाद पहली बार केजरीवाल को इंसुलिन दी गई है।
आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि आखिरकार BJP और उसके जेल प्रशासन को सद्बुद्धि आई और उन्होंने CM केजरीवाल को जेल में इंसुलिन दी। CM केजरीवाल का शुगर लेवल 320 तक पहुंच गया था। ये भगवान हनुमान के आशीर्वाद और दिल्लीवालों के संघर्ष से ही मुमकिन हो पाया। हम लोग अपने मुख्यमंत्री तक इंसुलिन पहुंचा पाने में कामयाब हुए हैं। 

डायबिटीज (टाइप 2) से पीड़ित केजरीवाल जेल प्रशासन से रोज इंसुलिन की मांग कर रहे थे। आम आदमी पार्टी ने भी तिहाड़ जेल प्रशासन पर केजरीवाल को इंसुलिन नहीं देने के आरोप लगाए थे।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को तिहाड़ जेल के अधीक्षक को पत्र लिखकर दावा किया था कि वह रोजाना इंसुलिन की मांग कर रहे हैं और एम्स के चिकित्सकों ने कभी नहीं कहा कि उनकी सेहत को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है।
 
केजरीवाल के इस पत्र से एक दिन पहले तिहाड़ प्रशासन ने एक बयान जारी कर कहा था कि उन्होंने 20 अप्रैल को केजरीवाल की एम्स के वरिष्ठ विशेषज्ञों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस की व्यवस्था की थी जिस दौरान न तो केजरीवाल ने इंसुलिन का मुद्दा उठाया और ना ही डॉक्टरों ने ऐसी कोई सलाह दी। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि राजनीतिक दबाव में तिहाड़ जेल प्रशासन झूठ बोल रहा है।
 
क्या है इंसुलिन : इंसुलिन एक हार्मोन होता है जो शरीर में शुगर को एनर्जी में बदलने में मदद करता है। यह शरीर में पैंक्रियाज नामक ग्लैड के मदद से बनता है। इंसुलिन हमारे शरीर में ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद करता है डायबिटीज की स्थिति में, शरीर में पर्याप्त इंसुलिन नहीं बनता है या शरीर इंसुलिन का सही इस्तेमाल नहीं कर पाता है।
 
डायबिटीज तरह 2 का होता है
टाइप 1 डायबिटीज: यह ऑटोइम्यून बीमारी है, जिसमें शरीर की इम्यूनिटी सिस्टम पैंक्रियाज को नष्ट कर देती है। इससे शरीर में इंसुलिन बनना बंद हो जाता है।
टाइप 2 डायबिटीज: यह बहुत आम बीमारी है, ज्यादातर डायबिटीज पेशेंट इसी रोग से ग्रसित होते हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी टाइप 2 डायबिटीज ही है। यह आमतौर पर अधिक वजन या मोटापे से जुड़ा हुआ है।

क्या है इसके लक्षण- पीड़ित व्यक्ति के शरीर में बढ़े हुए ब्लड शुगर के अनुसार इसमें डायबिटीज के लक्षण दिखाई देते हैं। ज्यादातर मामलों में अगर व्यक्ति प्री डायबिटीज या टाइप-2 डायबिटीज से पीड़ित हो तो, समस्या की शुरुआत में लक्षण दिखाई नहीं पड़ते। लेकिन, टाइप-1 डायबिटीज के मरीजों में डायबिटीज लक्षण बहुत तेजी से प्रकट होते हैं और ये काफी गंभीर भी होते हैं। टाइप-1 और टाइप-2 डायबिटीज के मुख्य लक्षण ये हैं। 
 
- भूख कम लगना 
- बार-बार पेशाब आना 
- चिड़चिड़ापन होना 
- घाव भरने में अधिक समय लगना 
- ओरल इंफेक्शन
- स्किन इंफेक्शन 
- धुंधला दिखाई देना 
- थकान महसूस करना 
- अचानक वजन का बढ़ना घटना।
 
डायबिटीज से कैसे बचें : इसके लिए सबसे पहले चेकअप करना चाहिए, जिससे आपको यह पता चल पाए कि आपका शुगर लेवल बढ़ा भी है तो कितना बढ़ा है या किस टाइप का डायबिटीज है आपको। आपको शुगर का कोई लक्षण जैसे ही दिखाई देता है, आप तुरंत ही डॉक्टर से संपर्क करें। डायबिटीज के निदान के लिए इस प्रकार के कुछ टेस्ट कराने की सलाह दी जा सकती है।
Edited by : Nrapendra Gupta