शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. AAP attacks bjp on not giving insulin to arvind kejriwal in jail
Last Modified: रविवार, 21 अप्रैल 2024 (11:34 IST)

तिहाड़ जेल में इंसुलिन पर बवाल, केजरीवाल की डायबिटिज पर भाजपा और आप में तकरार

kejriwal in jail
Kejriwal in tihar : दिल्ली के मंत्री और APP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि न केवल भारत में बल्कि कई अंतरराष्ट्रीय मीडिया देख रहे हैं कि किस तरीके से एक चुने हुए मुख्यमंत्री की हत्या की साजिश केंद्र सरकार कर सकती है। तिहाड़ जेल के डीजी ने कल AIIMS को लिखा कि हमें एक शुगर विशेषज्ञ की जरूरत है, आज भाजपा की केंद्र सरकार सबके सामने बेनकाब हो गई है।
उन्होंने कहा कि कल तक ये लोग कह रहे थे कि उनके पास सभी विशेषज्ञ हैं। जेल में सब कुछ मौजूद है, अस्पताल है, बेड है, इंसुलिन है, सब कुछ है और अरविंद केजरीवाल झूठ बोल रहे हैं। एक सामान्य डॉक्टर, मुझे नहीं मालूम वो कौन है? उसके कहने पर सारा हेरफेर किया जा रहा है और एक चुने हुए मुख्यमंत्री को दवा नहीं दी जा रही है।
 
आप नेता ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार अरविंद केजरीवाल की हत्या करने की साजिश रच रही है। नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार चाहती है कि अरविंद केजरीवाल की शुगर बढ़ी रहे। उन्हें इंसुलिन ना दी जाए। भाजपा की केंद्र सरकार चाहती है कि शुगर बढ़ने से उनकी किडनी, लीवर, हार्ट और आंखें ख़राब हो जाएं और उनकी मौत हो जाए।
 
भारद्वाज ने कहा कि जेल में इंसुलिन है, शुगर के अन्य मरीज़ों को दिया भी जा रहा है। लेकिन अरविंद केजरीवाल को इंसुलिन नहीं दिया जा रहा है।
 
मामले पर क्या बोले भाजपा नेता : दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि रोज सुबह जब लोग पूजा पाठ कर रहे होते हैं उस वक्त आम आदमी पार्टी के नेता उस दिन के लिए झूठी कहानी गढ़ रहे होते हैं।
 
दिल्ली की तिहाड़ जेल दिल्ली सरकार के आधीन है, जेल में बंद मुख्यमंत्री की दवा एवं खानपान को लेकर पूरी पार्टी शोरशराबा कर रही है पर जेल मंत्री गायब हैं। अरविंद केजरीवाल को बीमार बताकर पूरी आम आदमी पार्टी अपना राजनीतिक बेड़ा चलना चाहती है। दिल्ली वाले चाहते हैं कि अरविंद केजरीवाल का तिहाड़ जेल में एम्स के डाकटरों के पैनल द्वारा इलाज हो।
 
क्या कहती है तिहाड़ जेल प्रशासन की रिपोर्ट : तिहाड़ जेल प्रशासन की ओर से उपराज्यपाल वीके सक्सेना को भेजी गई एक रिपोर्ट में कहा गया कि अरविंद केजरीवाल ने गिरफ्तारी से महीनों पहले इंसुलिन का इंजेक्शन लगवाना बंद कर दिया था। अपनी गिरफ्तारी के समय, वह ‘मेटफॉर्मिन’ नामक एक साधारण मधुमेह रोधी गोली का सेवन कर रहे थे। केजरीवाल तेलंगाना के एक निजी चिकित्सक से मधुमेह का उपचार करा रहे हैं।
 
रिपोर्ट में कहा गया है कि मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य की जांच 10 अप्रैल और 15 अप्रैल को मेडिसीन के विशेषज्ञ द्वारा की गई थी, जिन्होंने मधुमेह रोधी दवाओं की सलाह दी थी और यह कहना गलत है कि केजरीवाल को उपचार के किसी भी चरण में इंसुलिन देने से इनकार कर दिया गया था।
 
केजरीवाल को दिल्ली सरकार की रद्द हो चुकी आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। वह एक अप्रैल से तिहाड़ जेल में बंद हैं। उपराज्यपाल सक्सेना ने 18 अप्रैल को जेल महानिदेशक से आम आदमी पार्टी (AAP) के उन आरोपों पर तथ्यात्मक रिपोर्ट देने को कहा था कि केजरीवाल को तिहाड़ जेल में इंसुलिन नहीं दिया जा रहा है।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
राजनीतिक दलों के मुफ्त उपहारों पर श्वेतपत्र लाए सरकार, पूर्व RBI गवर्नर की सलाह