• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. indigo technicians go on leave in hyderabad delhi to protest low wages
Written By
Last Updated : रविवार, 10 जुलाई 2022 (21:20 IST)

Indigo Technicians : हैदराबाद और दिल्ली में छुट्टी पर इंडिगो के टेक्नीशियन, कम सैलेरी के विरोध में उठाया कदम

Indigo Technicians : हैदराबाद और दिल्ली में छुट्टी पर इंडिगो के टेक्नीशियन, कम सैलेरी के विरोध में उठाया कदम - indigo technicians go on leave in hyderabad delhi to protest low wages
नई दिल्ली। इंडिगो के विमान रखरखाव तकनीशियन कम वेतन के विरोध में पिछले 2 दिन के दौरान हैदराबाद और दिल्ली में छुट्टी पर चले गए हैं। 
 
2 जुलाई को इंडिगो की घरेलू उड़ानों में से लगभग 55 प्रतिशत में देरी हुई थी क्योंकि बड़ी संख्या में चालक दल के सदस्यों ने बीमार होने का हवाला देकर छुट्टी ले ली थी। विमानन उद्योग के सूत्रों ने कहा था कि ये कर्मी एयर इंडिया के भर्ती अभियान में शामिल होने के लिए गए थे।
 
जब कोविड-19 महामारी अपने चरम पर थी तब इंडिगो ने अपने कर्मचारियों के एक बड़े वर्ग के वेतन में कटौती की थी। नई एयरलाइन अकासा एयर, जेट एयरवेज और टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है और इससे विमानन उद्योग में हलचल शुरू हो गई है।
 
सूत्रों ने कहा कि पिछले 2 दिन के दौरान इंडिगो के काफी तकनीशियन बीमार होने का हवाला देते हुए छुट्टी पर चले गए, ताकि कम वेतन का विरोध के चलते किसी भी तरह की अनुशासनात्मक कार्रवाई ना की जा सके। इंडिगो ने इस मामले पर बयान के लिए पीटीआई के अनुरोध का जवाब नहीं दिया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
7 साल के छात्र की हत्या कर शव पानी में फेंका, ग्रामीणों ने हाइवे पर लगाया जाम, 1 पुलिसकर्मी घायल