• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Indian International Film Festival
Written By
Last Updated : बुधवार, 20 नवंबर 2019 (23:05 IST)

अमिताभ के हाथों रजनीकांत ‘आइकन ऑफ गोल्डन जुबली’ अवॉर्ड से सम्मानित

अमिताभ के हाथों रजनीकांत ‘आइकन ऑफ गोल्डन जुबली’ अवॉर्ड से सम्मानित - Indian International Film Festival
पणजी। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने 50वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) के उद्‍घाटन के मौके पर थलाइवा के नाम से मशहूर तमिल सुपर स्टार रजनीकांत (Rajinikanth) को ‘आइकन ऑफ गोल्डन जुबली’ अवॉर्ड से सम्मानित किया।

रजनीकांत ने अवॉर्ड स्वीकार करते हुए कहा, मैं यह विशेष प्रतिष्ठित ‘आइकन ऑफ गोल्डन जुबली’ पुरस्कार पाकर काफी खुश हूं। मुझे सम्मानित करने के लिए मैं भारत सरकार का दिल से शुक्रिया अदा करता हूं। मैं यह पुरस्कार अपने सभी निर्देशकों, निर्माताओं और मेरी फिल्मों में काम करने वाले सभी तकनीशियनों के नाम करता हूं।

उन्होंने कहा, और सबसे ज्यादा अपने सारे प्रशंसकों, उन सभी तमिल लोगों का जिन्होंने मेरा साथ दिया। शुक्रिया, जय हिंद। सुपर स्टार रजनीकांत ने 150 से अधिक फिल्मों में काम किया है। उन्होंने महानायक अमिताभ बच्चन को हमेशा प्रेरित करने के लिए शुक्रिया अदा किया।

अमिताभ बच्चन ने कैसे जीता सबका दिल : उद्‍घाटन समारोह के मुख्य अतिथि 77 वर्षीय अमिताभ बच्चन ने 'कौन बनेगा करोड़पति' के अपने मशहूर वाक्य 'देवियों और सज्जनों' के साथ अपना संबोधन शुरू किया और सभी का दिल जीत लिया।

अमिताभ जैसे ही मंच पर पहुंचे, उनके प्रशंसकों ने जोशीले अंदाज में उनका स्वागत किया। अपने लंबे और उतार-चढ़ावभरे जीवन तथा करियर में साथ निभाने के लिए उन्होंने प्रशंसकों का आभार माना।

बॉलीवुड में 50 साल पूरे कर चुके अमिताभ ने भावुक अंदाज में कहा, मेरी जनता, मैं आपका धन्यवाद करना चाहता हूं। आपने जीवन के हर उतार-चढ़ाव में मेरा साथ दिया। मैं हमेशा यह कहता हूं कि मैं आप लोगों का अहसानमंद हूं। मैं आपका यह अहसान कभी नहीं चुका सकता और मैं ऐसा करना भी नहीं चाहता। मैं आपके इस प्रेम को अपने साथ रखना चाहता हूं।

इस मौके पर अमिताभ बच्चन ने अपने माता-पिता और फिल्मी सफर में योगदान देने वाले लोगों को याद किया। 50वें इफ्फी समारोह का समापन 28 नवंबर को होगा।
ये भी पढ़ें
Maharashtra : मोदी-पवार की मुलाकात ने बढ़ाया उद्धव का सिरदर्द