मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Indian Army gets 16 Kalyani M-4 armored vehicles
Written By
Last Updated : सोमवार, 10 अक्टूबर 2022 (23:09 IST)

भारतीय सेना को मिले 16 कल्याणी एम-4 बख्तरबंद वाहन संयुक्त राष्ट्र शांति अभियान में तैनाती के लिए

भारतीय सेना को मिले 16 कल्याणी एम-4 बख्तरबंद वाहन संयुक्त राष्ट्र शांति अभियान में तैनाती के लिए - Indian Army gets 16 Kalyani M-4 armored vehicles
नई दिल्ली। रक्षा कंपनी भारत फोर्ज लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि उसने भारतीय सेना को 16 कल्याणी एम-4 बख्तरबंद वाहन संयुक्त राष्ट्र शांति अभियान के तहत तैनाती के लिए दिए। कल्याणी एम-4 एक अत्याधुनिक बख्तरबंद कार्मिक वाहन है, जो इसके अंदर बैठे जवानों को उच्च जोखिम से रक्षा करता है जिसमें बारूदी सुरंग विस्फोट और ग्रेनेड हमले से बचाव शामिल है।
 
कंपनी ने कहा कि भारत फोर्ज लिमिटेड ने आज 16 विश्व स्तरीय और स्वदेश निर्मित कल्याणी एम-4 वाहनों को भारतीय सेना को दिया ताकि इन्हें संयुक्त राष्ट्र शांति अभियान के तहत तैनात किया जा सके। भारत फोर्ज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक बाबा एन. कल्याणी ने इस अवसर पर कहा कि संयुक्त राष्ट्र शांति अभियान के लिए कल्याणी एम-4 उपलब्ध कराके हमें गर्व की अनुभूति हो रही है।
 
हाल ही में भारतीय सेना की उत्तरी कमान ने इस वाहन को अपने काफिले में शामिल किया। कल्याणी का लेह के बफीर्ले क्षेत्र और कच्छ के रण में सफल परीक्षण हो चुका है।
 
Edited by: Ravindra Gupta(भाषा)
ये भी पढ़ें
केरल : श्री अनंतपद्मनाभ स्वामी मंदिर के 'शाकाहारी मगरमच्छ' का निधन, सिर्फ प्रसाद खाकर भरता था पेट