• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. in 11 days saibaba temple in shirdi gets rs 14-54 crore donation
Written By
Last Modified: गुरुवार, 3 जनवरी 2019 (15:08 IST)

नए वर्ष में साईंबाबा मंदिर हुआ मालामाल, 11 दिन में मिला 14.54 करोड़ रुपए का दान

नए वर्ष में साईंबाबा मंदिर हुआ मालामाल, 11 दिन में मिला 14.54 करोड़ रुपए का दान - in 11 days saibaba temple in shirdi gets rs 14-54 crore donation
शिर्डी (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के शिर्डी स्थित प्रख्यात साईंबाबा मंदिर को बीते 11 दिन में 14.54 करोड़ रुपए का दान मिला है। 11 दिन की यह अवधि क्रिसमस से पहले से शुरू होकर नववर्ष तक चली। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
 
श्री साईंबाबा न्यास के उपाध्यक्ष चंद्रशेखर कदम ने बुधवार को बताया कि दान करने वाले श्रद्धालु देश के अलावा विदेशों से भी हैं। 22 दिसंबर 2018 से एक जनवरी 2019 के बीच मंदिर परिसर में रखे दानपात्रों में 8.05 करोड़ रुपए का दान मिला।
 
उन्होंने बताया कि मंदिर न्यास को इसके दान काउंटरों पर ऑनलाइन दान, डेबिट/क्रेडिट कार्ड, चेक, डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से 6 करोड़ रुपए मिले। उन्होंने बताया कि दान में 19 लाख रुपए की सोने और चांदी की सामग्री भी मिली। इसके अलावा अमेरिका, ब्रिटेन, मलेशिया, सिंगापुर, जापान और चीन समेत 19 देशों से श्रद्धालुओं से 30.63 लाख रुपए की विदेशी मुद्रा भी मिली।
 
कदम ने बताया कि दान के अलावा मंदिर न्यास को आगंतुकों को जारी सशुल्क पास और मंदिर प्रबंधन द्वारा मुहैया कराई गई ऑनलाइन दर्शन सुविधा से 3.62 करोड़ रुपए मिले।