रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. shilpa shetty visited shiridi sai baba with family
Written By

साईं बाबा के दर्शन करने परिवार संग शिरडी पहुंची शिल्पा, चढ़ाया सोने का मुकुट

Shilpa Shetty
बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी परिवार संग शिरडी साईं बाबा के दर्शन करने पहुंची। शिल्पा के साथ उनके पति राज कुंद्रा, बेटा वियान, मां सुन्नदा शेट्टी और बहन शमिता मौजूद थे। 
शिल्पा ने साईं बाबा की प्रतिमा पर सोने का मुकुट चढ़ाया। जिसे मंदिर के पंडित द्वारा बाबा के सिर पर पहनाया गया। शिल्पा की साई बाबा में गहरी आस्था है।
 
शिल्पा ने सोशल मीडिया पर इस खास मौके के फोटो शेयर करते हुए लिखा, थैंक्यू मेरे साईं, मुझे विश्वास और धैर्य का सार समझाने के लिए। हमेशा मेरी फैमिली और मेरी रक्षा करने के लिए। आज गुरुवार है, मैं अपने फैन्स को सीधा साईं बाबा के दर्शन करा रही हूं।
 
साईं बाबा की समाधि को 100 साल हो गए हैं और इसी उत्सव वर्ष को सेलिब्रेट करने शिल्पा शिरडी गई थीं। शिल्पा हर साल साईं बाबा के दर्शन करने के लिए शिरडी जाती हैं।
 
शिल्पा शेट्टी इन दिनों बड़े पर्दे से दुर है। लेकिन वे टीवी पर रियलिटी शोज को जज करते हुए नजर आती हैं। जल्द ही शिल्पा टीवी रिऐलिटी शो 'सुपर डांसर चैप्टर 3' को जज करेंगी। 
ये भी पढ़ें
चटपटा चुटकुला : आलसी पति