गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi in Shirdi
Written By
Last Modified: शिरडी , शुक्रवार, 19 अक्टूबर 2018 (14:30 IST)

साईंबाबा के इस संदेश से प्रेरित हैं मोदी, लिखा यह संदेश

साईंबाबा के इस संदेश से प्रेरित हैं मोदी, लिखा यह संदेश - Narendra Modi in Shirdi
शिरडी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि साईंबाबा के 'श्रद्धा और सबुरी' के संदेश ने मानवता को प्रेरित किया है।
 
मोदी ने महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में विश्व विख्यात मंदिर शहर शिरडी में साईं बाबा की पूजा अर्चना करने के बाद आगंतुक पुस्तिका में यह संदेश लिखा। उन्होंने कहा कि मुझे साईंबाबा के दर्शन करने के बाद बहुत शांति मिली है। श्रद्धा और सबुरी के उनके संदेश पूरी मानवता को प्रेरित करते हैं।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि शिरडी में सभी धर्मों के प्रति समानता की भावना देखने को मिलती है और सभी धर्म के लोग साईबाबा के आगे मस्तक झुकाते हैं। उन्होंने कहा, 'साईंबाबा का ‘सबका मालिक एक है’ का मंत्र आज की वैश्विक परिस्थितियों में दुनिया में शांति के लिए महत्वपूर्ण है।'
 
मोदी ने हिंदी भाषा में लिखा, 'मैं साईंबाबा के चरणों में इस कामना के साथ झुकता हूं कि साईंबाबा के सभी श्रद्धालुओं को उनका आशीर्वाद मिले और उन्हें खुशी तथा शांति मिले।' (भाषा) 
ये भी पढ़ें
कमलनाथ के इस दांव से भाजपा में हड़कंप!