गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. If modi says yes, India to Play with Pakistan
Written By
Last Modified: बुधवार, 29 मार्च 2017 (12:21 IST)

मोदी की हां हुई तो पाकिस्तान से टकराएगा भारत

मोदी की हां हुई तो पाकिस्तान से टकराएगा भारत - If modi says yes, India to Play with Pakistan
यदि नरेन्द्र मोदी सरकार से हरी झंडी मिल गई तो भारत और पाकिस्तान की टीमें मैदान में क्रिकेट खेलते नजर आ सकती हैं। बीसीसीआई ने इस संबंध में सरकार से अनुमति मांगी है।
 
बोर्ड द्वारा गृह मंत्रालय को लिखे खत में कहा गया है कि वह पाकिस्तान के साथ दुबई में क्रिकेट मैच खेलना चाहता है। बताया जाता है कि बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर अनुमति मांगी है। बोर्ड चाहता है कि दोनों परंपरागत प्रतिद्वंद्वी देशों के बीच दुबई में तीन टेस्ट, पांच वनडे और 2 टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाए।
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार यदि सरकार की अनुमति मिलती है तो सितंबर 2017 में दोनों टीमें दुबई में मैच खेलते हुए नजर आ सकती हैं। उल्लेखनीय है कि 2012 में आखिरी बार पाकिस्तानी टीम भारत दौरे पर आई थी। उस दौरान पाकिस्तान के साथ 3 वनडे और 2 टी-20 मैच खेले गए थे। 
 
इस दौरे में भारत ने सीरीज 2-1 से गंवाई थी, जबकि टी-20 सीरीज 1-1 से ड्रा रहा था। 2014 में दोनों देशों के बीच सीरीज खेली जानी थी, लेकिन भारत में आतंकवादी हमलों के चलते दोनों देशों के बीच दूरियां बढ़ गईं, जिसके कारण खेल संबंध भी प्रभावित हुए। 2016 में भी दोनों देशों के बीच क्रिकेट खेलने की कोशिशें हुई थीं, लेकिन तब भी संभव नहीं हो पाया। 
ये भी पढ़ें
धोनी के आधार कार्ड की जानकारी साझा करने वाली एजेंसी 'ब्लैकलिस्ट'