रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. पुलवामा में IED ब्लास्ट, CRPF का जवान घायल
Written By
Last Updated : रविवार, 5 जुलाई 2020 (09:44 IST)

पुलवामा में IED ब्लास्ट, CRPF का जवान घायल

Pulwama |  पुलवामा में IED ब्लास्ट, CRPF का जवान घायल
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को एक विस्फोट हुआ। इसमें सीआरपीएफ का एक जवान जख्मी हो गया है। इसके बाद सुरक्षा बलों ने हवा में गोलियां चलाई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। खबरों के मुताबिक सेब के बागान में ये IED ब्लास्ट हुआ है।
 
अधिकारियों के मुताबिक यह विस्फोट पुलवामा के गंगू इलाके में आज सुबह तब हुआ जब सुरक्षा बल उस इलाके से गुजर रहे थे। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने विस्फोट के बाद हवा में गोलियां चलाईं।  
 
कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट में बताया कि पुलवामा में कम तीव्रता वाला एक IED ब्लास्ट हुआ है। इसमें सीआरपीएफ का एक जवान जख्मी हो गया है, उसे हाथ में चोट लगी है, उसकी हालत ठीक है। सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और जानकारी आगे दी जाएगी।
ये भी पढ़ें
Coronavirus Live updates : भारत में 1 दिन में सामने आए रिकॉर्ड 24850 नए मामले, 24 घंटे में 613 लोगों की मौत