मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Hyderabad doctor presented a crown of 33 lakhs to Sai Baba
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 22 जुलाई 2022 (20:19 IST)

हैदराबाद के डॉक्टर ने साईं बाबा को चढ़ाया 33 लाख का मुकुट

shirdi sai Mandir
शिरडी। हैदराबाद के 80 वर्षीय एक डॉक्टर मंदा रामकृष्ण ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के शिरडी में स्थित प्रसिद्ध साईं बाबा मंदिर में 33 लाख रुपए का सोने का मुकुट चढ़ाया। मुकुट का वजन 707 ग्राम है और इसमें 35 ग्राम के अमेरिकन डायमंड जड़े हुए हैं।
 
साईं बाबा संस्थान ट्रस्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) भाग्यश्री बनायत ने बताया कि मुकुट का वजन 707 ग्राम है और इसमें 35 ग्राम के अमेरिकन डायमंड जड़े हुए हैं।
 
चढ़ावे में सोने का मुकुट देने वाले डॉ. मंदा रामकृष्ण ने कहा कि वह 1992 में अपनी पत्नी के साथ शिरडी गए थे और तब मंदिर के पुजारी ने उन्हें साईं बाबा का मुकुट दिखाते हुए ऐसा ही मुकुट चढ़ाने का आग्रह किया था।
 
डॉ. रामकृष्ण ने कहा कि चूंकि तब मेरे पास वैसा मुकुट खरीदने के पैसे नहीं थे, मैंने अपनी पत्नी को वचन दिया था कि हम भविष्य में साईं बाबा को सोने का मुकुट जरूर चढ़ाएंगे। हालांकि, उनकी पत्नी आज डॉ. रामकृष्ण को अपनी इच्छा पूरा करता देखने के लिए इस दुनिया में नहीं हैं।
 
डॉ. रामकृष्ण कहते हैं कि सेवानिवृत्ति के बाद मैंने अमेरिका में 15 साल तक चिकित्सकीय प्रैक्टिस जारी रखी और वहां अर्जित धनराशि के जरिए मैंने अब साईं बाबा के चरणों में सोने का एक मुकुट अर्पित किया है। साईं बाबा मंदिर में सोने का मुकुट चढ़ाते समय डॉ. रामकृष्ण के हाथों में अपनी पत्नी की एक तस्वीर भी थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अजमेर दरगाह का खादिम गौहर चिश्ती 14 दिन की न्यायिक हिरासत में