मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Husband-wife relations case
Written By
Last Modified: बुधवार, 17 जुलाई 2019 (16:37 IST)

पति-पत्नी के अंतरंग संबंधों के सार्वजनिक होने पर राज्यसभा में गंभीर चिंता, कड़ी कार्रवाई की मांग

पति-पत्नी के अंतरंग संबंधों के सार्वजनिक होने पर राज्यसभा में गंभीर चिंता, कड़ी कार्रवाई की मांग - Husband-wife relations case
नई दिल्ली। राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने शयनकक्ष में पति-पत्नी के अंतरंग संबंधों के सार्वजनिक होने की घटनाओं पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए बुधवार को कहा कि सरकार को ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
 
सदन में शून्यकाल के दौरान भारतीय जनता पार्टी के अमर शंकर सांबले ने यह मामला उठाते हुए कहा कि शयनकक्ष में लगा स्मार्ट टेलीविजन पति-पत्नी के अंतरंग संबंधों की रिकॉर्डिंग कर रहा है। उन्होंने कहा कि कई ऐसे उपकरण हैं जिन्हें दैनिक जीवन में सहज रूप से इस्तेमाल किया जा रहा है और ये जासूसी कर रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि सूरत के एक दंपति के अंतरंग संबंधों का वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया गया। इसकी जांच से पता चला कि शयनकक्ष में लगे स्मार्ट टेलीविजन को हैक कर लिया गया था और शयनकक्ष की गतिविधियों का वीडियो बना लिया गया।
 
उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण खतरनाक स्तर पर निजता हनन कर रहे हैं। सरकार को इस दिशा में सख्त कदम उठाते हुए कार्रवाई करनी चाहिए। इस पर नायडू ने कहा कि देखने में यह विषय हल्का लग सकता  है लेकिन यह गंभीर है। सरकार और सदन को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए।
ये भी पढ़ें
सोना 70 रुपए टूटा, 40 हजार के पार पहुंची चांदी