गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Honeypreet
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 22 सितम्बर 2017 (15:15 IST)

हनीप्रीत की सूचना दो, एक लाख इनाम पाओ...

हनीप्रीत की सूचना दो, एक लाख इनाम पाओ... - Honeypreet
राम रहीम की कथित बेटी हनीप्रीत की गिरफ्तारी को लेकर जहां आज देश मे अलग अलग चर्चा है, वहीं शाहजहांपुर के एक समाजसेवी ने हनीप्रीत की सूचना देने पर एक लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा करते हुए कलेक्टर कार्यालय परिसर में जगह-जगह हनीप्रीत के वांटेड लिखे पोस्टर लगवा दिए हैं। साथ ही वे हनीप्रीत की गिरफ्तारी को लेकर धरने पर बैठ गए।
 
डेरा प्रमुख राम रहीम तो अपनी करनी की सजा जेल में भुगत रहा है, लेकिन उसकी कथित बेटी फरार चल रही है, जिसको पुलिस लगातार ढूंढने का प्रयास कर रही है, लेकिन कामयाबी नहीं मिल रही है। गुरुवार को को शाहजहांपुर के जाने माने समाजसेवी फकीरे लाल भोजवाल ने हनीप्रीत की सूचना देने वाले को एक लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है, साथ ही वे धरना पर भी बैठ गए।
 
भोजवाल ने कलेक्ट्रेट परिसर में जगह-जगह पोस्टर लगा दिए हैंल जिस पर लिखा है कि वांटेड, सूचना देने वाले को एक लाख रुपए का इनाम। फकीरे लाल का कहना है कि अपना देश राम, कृष्ण, महाबीर, बुद्ध जैसे महान संतों का देश है। राम रहीम जैसे बाबाओं ने इनको बदनाम किया है। 
 
उन्होंने कहा कि इस तरह के लोगों को सजा दिलवाने के लिए वह कुछ भी करेंगे। भोजवाल का कहना है कि राम रहीम की कथित बेटी ने बाप-बेटी के रिश्ते को कलंकित किया है और उसकी गिरफ्तारी जरूरी है। उनका कहना है कि जो शख्स हनीप्रीत की पुख्ता सूचना देगा उसको वह एक लाख रुपए का इनाम देंगे। इससे पहले भी भोजवाल ने नारायण साईं की गिरफ्तारी को लेकर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। (अमित शर्मा, शाहजहांपुर)
ये भी पढ़ें
आतंकवाद पर गरजीं सुषमा स्वराज, कहा...