आतंकवाद पर गरजीं सुषमा स्वराज, कहा...
न्यूयॉर्क। भारत ने शुक्रवार को कहा कि दक्षिण एशिया में आतंकवाद को अपनी राष्ट्रीय नीति के हथियार के रूप में उपयोग करने वाले देश लगातार विभिन्न आतंकवादी संगठनों को मदद मुहैया कराते हुए उनका समर्थन कर रहे हैं।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक से इतर यहां ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन,
दक्षिण अफ्रीका) देशों की एक बैठक में कहा कि आतंकवादियों को प्रशिक्षण और राजनीतिक समर्थन तुरंत रोका जाना चाहिए।
श्रीमती स्वराज ने कहा कि आतंकवाद लगातार विश्व की समृद्धि और शांति के लिए खतरा बना हुआ है इसलिए इसे मिल रहे समर्थन को तुरंत खत्म किया जाना चाहिए। आतंकवाद के वित्तपोषण में आतंकवादी संगठनों को हथियारों की आपूर्ति करना, प्रशिक्षण प्रदान करना और उन्हें राजनीतिक समर्थन देना आदि शामिल हैं। (वार्ता)