• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Gujarat famous cardiologist dies of heart attack
Written By
Last Updated : बुधवार, 7 जून 2023 (15:44 IST)

Heart attack से गुजरात के 41 साल के डॉ. गौरव गांधी की मौत, 16 हजार मरीजों के दिल का किया था इलाज

dr gaurav gandhi
  • गुजरात के प्रसिद्ध कॉर्डियोलॉजिस्ट की हार्ट अटैक से मौत
  • सुबह ड्यूटी पर जाते वक्त आया हार्ट अटैक
  • 41 साल के फिट डॉक्‍टर की थम गई दिल की धड़कनें
  • कम उम्र में डरा रही दिल के दौरे की घटनाएं
Heart attack in india: कोरोना और वैक्‍सीन के बाद आम लोगों में हार्ट अटैक के मामलों ने पहले ही दहशत में डाल रखा है। ऐसे में अगर किसी कॉर्डियोलॉजिस्ट की हार्ट अटैक से मौत हो जाए तो यह और ज्‍यादा चौंकाने वाली घटना है। गुजरात में जामनगर में ऐसा ही चौंका देने वाला मामला आया है। जामनगर में रहने वाले सौराष्ट्र के नामी ह्दय रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव गांधी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। 41 साल के गौरव गांधी को जामनगर समेत पूरे सौराष्ट्र क्षेत्र में ह्दय रोग विशेषज्ञ के तौर पर जाने जाते थे।

16 हजार मरीजों के दिल का इलाज किया था
बेहद दुखद है कि लोगों के दिल का इलाज करने वाले डॉक्‍टर की मौत हार्ट अटैक से हो गई। बता दें कि डॉ गौरव गांधी ने अब तक अपने कॅरियर में करीब 16 हजार मरीजों के दिल का इलाज किया था। इतना ही नहीं, वे हाल्ट हार्ट अटैक मुहिम से जुड़े हुए थे और हार्ट अटैक के मामले में कमी लाने और लोगों को जागरूक करते थे। फेसबुक पर बने ग्रुप में उनके वीडियो भी मौजूद हैं। उनकी मौत से पूरे गुजरात में चर्चा है कि हार्ट के डॉक्‍टर की मौत कैसे हो गई।

अस्पताल जा रहे थे डॉ गांधी
सिर्फ 41 साल की उम्र में डॉक्‍टर गौरव गांधी की मौत से चिकित्सक भी सदमे में हैं कि आखिर हार्ट अटैक के बढ़ते मामलों को कैसे रोका जाए? गौरव गांधी को जब हार्ट अटैक आया वे उस समय वह घर से अस्पताल के लिए निकल रहे थे। उसी समय उन्हें दिल का दौरा पड़ा और सीने में दर्द महसूस होने पर उन्‍होंने जी जी अस्पताल ले जाया गया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मौत की खबर के बाद जी जी अस्पताल के बाहर काफी संख्या में डॉक्टर जमा हो गए। जी जी अस्पताल की डीन नंदिनी देसाई भी मौके पर पहुंची। बाद में उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
heart attack
वीडियो में भी करते थे जागरूक
गौरव गांधी ने एमबीबीएस और एमडी की पढ़ाई जामनगर से पूरी की थी। इसके बाद उन्होंने अहमदाबाद से पढाई की थी। उन्होंने डीएम कॉर्डियोलॉजी की पढ़ाई अहमदाबाद से पूरी की थी। इसके बाद से गौरव गांधी जामनगर में ह्दय रोगियों का इलाज कर रहे थे।

कम उम्र में कमाया नाम
अपने इलाज से बेहद कम समय में उन्‍होंने मेडिकल में अपना नाम कर लिया था। डॉक्‍टर गांधी खुद हाल्ट हार्ट अटैक मुहिम से जुड़े हुए थे और हार्ट अटैक के मामले में कमी लाने और लोगों को जागरूक करते थे। फेसबुक पर बने ग्रुप में उनके वीडियो काफी संख्‍या में देखे जाते हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले ऐसे ही गुजरात के जामनगर के जाने-माने हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. मिलन चग के भाई और प्रसिद्ध त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. संजीव चग की 3 मार्च को सुबह की सैर के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। 57 साल के डॉ. संजीव चग मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे।
Edited: By Navin Rangiyal