सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. GST Bill, Lok Sabha, Narendra Modi
Written By
Last Modified: बुधवार, 29 मार्च 2017 (23:52 IST)

जीएसटी बिल पर मोदी ने कहा- नया साल, नया कानून, नया भारत

GST Bill
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से जुड़े अनुपूरक विधेयकों के लोकसभा में पारित होने पर खुशी जताई।
 
मोदी ने विधेयकों के पारित होने के तुरंत बाद ट्वीटर पर लिखा, ‘जीएसटी विधेयक पारित होने पर सभी देशवासियों को बधाई। नया साल, नया विधेयक, नया भारत।’ 
 
उल्लेखनीय है कि लोकसभा ने वस्तु एवं सेवा कर व्यवस्था को अमली जामा पहनाने से जुड़े चार विधेयकों को आज मंजूरी दे दी। इससे इस अप्रत्यक्ष कर प्रणाली के एक जुलाई 2017 से लागू होने की उम्मीद बढ़ गई है।
 
सरकार ने संसद को आश्वस्त किया कि नई कर प्रणाली में उपभोक्ताओं और राज्यों के हितों को पूरी तरह से सुरक्षित रखने के साथ ही कृषि पर कर नहीं लगाया गया है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
सैमसंग ने पेश किया एस8 स्मार्टफोन